



- नौवीं बार संतोष गंगवार: मेयर
- रिकॉर्ड मतों से जिताना हमारा लक्ष्य: सुरेश राणा
- बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय शुरू, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। भारतीय जनता पार्टी ने भले ही प्रत्याशी नाम घोषित न किये हों लेकिन संगठन ने लोकसभा बार चुनाव कार्यालय खोलना शुरू कर दिए हैं। बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय मंगलवार सुबह विधिवत तौर से शुरू हो गया। क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने इस मौके पर कहा कि जीत तो निश्चित है लेकिन उसका अंतर लक्ष्य बड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय खुल गया है सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से जुट जाएं। जिसे जो काम मिले वह संभाल लें।



क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर कहा कि संगठन क्रमबद्ध कार्यक्रम कर रहा है इसी क्रम में पहले कार्यालय खोला गया है इसके बाद अब लगातार विभिन्न सम्मेलन, गोष्ठी, सभाएं आदि आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि लोकसभा में 400 पार सीट होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संतोष कुमार गंगवार राष्ट्रीय नेता हैं। उन्हें लोकसभा में भारी मतों से जीताकर भेजना हम सब कि जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि श्री गंगवार जैसे गिने चुने नेता हैं। चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम से पहले सांसद संतोष कुमार गंगवार ने पत्नी सौभाग्यवती गंगवार संग विधि विधान से पूजा पाठ किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा आदेश प्रताप सिंह, पीलीभीत लोकसभा प्रभारी गुलशन आनंद विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ, एमपी आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र सिंह राठौड़, पूरन लाल लोधी राजकुमार शर्मा, केएम अरोरा, डॉ. सीपीएस चौहान,डॉ विनोद पागरानी, पवन अरोड़ा, बंटी ठाकुर, अंकित महेश्वरी, अरुण कश्यप, भुजेंद्र गंगवार वरिष्ठ व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा, अतुल कपूर आदि मौजूद रहे।
