भाजपा ने खोला बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय, संतोष गंगवार ने किया पूजा पाठ

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। भारतीय जनता पार्टी ने भले ही प्रत्याशी नाम घोषित न किये हों लेकिन संगठन ने लोकसभा बार चुनाव कार्यालय खोलना शुरू कर दिए हैं। बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय मंगलवार सुबह विधिवत तौर से शुरू हो गया। क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने इस मौके पर कहा कि जीत तो निश्चित है लेकिन उसका अंतर लक्ष्य बड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय खुल गया है सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से जुट जाएं। जिसे जो काम मिले वह संभाल लें।

क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर कहा कि संगठन क्रमबद्ध कार्यक्रम कर रहा है इसी क्रम में पहले कार्यालय खोला गया है इसके बाद अब लगातार विभिन्न सम्मेलन, गोष्ठी, सभाएं आदि आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि लोकसभा में 400 पार सीट होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संतोष कुमार गंगवार राष्ट्रीय नेता हैं। उन्हें लोकसभा में भारी मतों से जीताकर भेजना हम सब कि जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि श्री गंगवार जैसे गिने चुने नेता हैं। चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम से पहले सांसद संतोष कुमार गंगवार ने पत्नी सौभाग्यवती गंगवार संग विधि विधान से पूजा पाठ किया।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad