शहर से देहात तक आवारा पशु सड़कों पर पशुधन मंत्री नाराज

आवारा गौवंश व पशु पकड़ कर संरक्षित किए जाएं

सीबीजी प्लांट स्थापित कराने हेतु विशेष प्रयास किये जाएं: धर्मपाल

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। शहर हो या देहात हर सड़क पर आवारा पशु बैठे हुए और दौड़ते हुए नजर आएंगे। उनके आवागमन से दुर्घटनाएं हो रही हैं। पिछले दिन दोनों एक आवारा सांड ने एक बुजुर्ग को पटक कर मार दिया। ऐसी कई घटनाएं होने पर भी संबंधित विभाग ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। इस पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि आवारा पशु पकड़ने का अभियान चलाकर  गोवंश पशु संरक्षित किया जाए। 

रविवार दोपहर सर्किट हाउस में मंत्री पशुधन व दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी मेघ श्याम साथ बैठक कर आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताई और अब तक कोई ठोस कार्य योजना ना बनाने पर आश्चर्य भी जताया। नगर निगम के पास आवारा पशु पकड़ने के संसाधन भी है इसके बावजूद सड़कों शहर में सड़कों पर आवारा पशु दौड़ते हुए नजर आते हैं। डेरियों से भी पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं। नगर निगम क्षेत्र संजय नगर मोहल्ला में साड़ ने एक बुजुर्ग का पाटकर मार दिया ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी घटनाओं से छवि खराब हो रही है। इसलिए मामलों में कठोर से कठोर कार्यवाही हो। पीड़ित परिवारजनों को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता दी जाये।

कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत राज अधिकारी माध्यम से समस्त ग्राम प्रधान व नगर आयुक्त माध्यम से सभी पार्षदों से सम्पर्क स्थापित किया जाये ताकि ऐसे मामलों में प्रभावी कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि गांव में लोग अपने स्तर से छोटी-छोटी गौशाला स्थापित कर उसमें गौवंश रखें, ऐसे प्रयास कराये जायें। निर्देश दिए कि नगर आयुक्त द्वारा महानगर में प्रभावी तरीके से जितने भी आवारा साड़ घूम रहे हैं, उन्हें पकड़वाकर संरक्षित कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही हो। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि वह प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित करें कि गाय छोड़ने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पहले नोटिस देकर पशुपालकों को सतर्क करें यदि उसके बाद भी वह पशुओं को छोड़े तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि साड़ पकड़ने के लिए संयुक्त टीम बनाई जाये, जिसमें ब्लाक के कर्मचारी, पशु चिकित्सक एवं पुलिस टीम भी मौके पर उपस्थित रहे ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो।

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने नगर आयुक्त व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गाय गोबर से इनोवेटिव ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये, जिससे गाय के गोबर से गौशाला को सेल्फ सस्टेनेबल मोड में संचालित कराया जा सके।
जिलाधिकारी से कहा कि सीबीजी प्लांट स्थापित कराये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जायें।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में अभी भी आवारा गौवंश घूम रहे हैं, जिस हेतु सभी विकास खण्डों में एक-एक नन्दी आश्रय स्थल नामित कर लिया गया है, जिसमें साड़ों को संरक्षित कराया जायेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर पशुओं को ट्रेंक्युलाइज भी कराया जायेगा।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad