आई के कलेक्शन का जीत के साथ सेमी फाइनल मे प्रवेश

कल आईके कलेक्शन-आरसीसी व ब्रॉसिड-न्यूट्रीवर्ल्ड चैंपियन के बीच होगी फाइनल के लिए जंग

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्त्वधान मे खेली जा रही पांचवी शकुंतला देवी मेमोरियल प्राइजमनी टी 20 क्रिकेट लीग मे आज दो मुकाबले हुए l पहले मैच मे जहाँ ब्लूस्ट्राइकर ने स्प्रिंगफील्ड मुरादाबाद को 5 विकेट से हरा जीत दर्ज की बहीं दूसरे मैच मे आई के कलेक्शन ने एकतरफा मुकाबले मे गुर्जर अकेडमी शहाजहांपुर को हराते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश किया l


पहले मैच मे 18 ओवर मे मुरादाबाद ने 6 विकेट खोकर 124 रनो का लक्ष्य दिया जिसमे नईम अहमद ने 51 व संजू ने 41 रनो की पारी खेली बहीं ब्लूस्ट्राइकर की ओर से करन जोशी व राठौर ने 3 व 2 विकेट लिए l जबाब मे उतरी ब्लू स्ट्राइकर ने विश्राम खोजी की शानदार 48 रनो की बदौलत 5 विकेट से जीत दर्ज की l


बहीं दूसरे सेमीफाइनल मे प्रवेश के लिए खेले गए मैच मे आई के कलेक्शन ने घातक गेंदवाजी के चलते एकतरफा मुकाबला बनाते हुए गुर्जर अकेडमी के सभी खिलाड़ियों को सस्ते मे समेटते हुए 13.5 ओवर मे ही शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया आई के कलेक्शन की ओर से सत्यम, आकाश व धीरेन्द्र यादव ने क्रमशः 35,31व 28 रनो की पारी खेली साथ ही राहुल कपूर, अभिषेक द्विवेदी व दीपक आर्या ने 3-3 विकेट लेते हुए गुर्जर अकेडमी की पूरी टीम को 13.5 ओवर मे पेवेलियन भेज विजयश्री दिलाते हुए सेमीफाइनल मे प्रवेश दिलाया l आयोजन अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि कल दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे जिसमे पहला सेमीफाइनल आई के कलेक्शन व आर सी सी के मध्य व दूसरा सेमीफाइनल ब्रॉसिड व न्यूटरी वर्ल्ड के मध्य खेला जायेगा. मैच के दौरान शिक्षक नेता लाल बहादुर गंगवार, के सी पटेल, अनवर प्रवीण भारद्वाज, संजय सक्सेना आदि मौजूद रहे

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad