



इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी में हुआ राममय माहौल
25000 दीप प्रज्ज्वलित कर लिखा जय श्री राम
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया गया। सभी कॉलोनीवासियों ने अपने अपने परिवार साथ प्रभु श्रीराम का स्वागत 25000 दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कॉलोनी में प्रत्येक व्यक्ति ने अतिउत्साह से दीपदान किया।

इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। परिसर स्थित मंदिर भी भव्य तरीके से सजाया। सोमवार शाम होते ही कॉलोनी में दीपावली जैसा माहौल हो गया। सेंट्रल पार्क में ‘जय श्री राम’ आकृति में एक साथ 25000 दीपक प्रज्ज्वलित किये गये। कॉलोनी में राममय वातावरण हो गया।

भजन संध्या कार्यक्रम भी हुआ। गायक मुकेश जौहरी ने “सजा दो घर गुलशन सा ‘सीताराम सीताराम कहिये’ सुनाया। भजन पर लोग झूमने लगे। भजन गान उपरान्त कॉलोनीवासियों ने हनुमान चालीसा पाठ किया। इसके बाद प्रभु श्रीराम की सामूहिक आरती हुई। डॉ. मयंक रस्तोगी ने मंदिर आंदोलन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
कॉम्पिटेंट ग्रुप से बिपिन कुमार, राजकुमार खण्डेवाल, अंजुल मिश्रा, आरए शर्मा, अनुज सिंह, संदीप, पवन, महिपाल आदि तथा कॉलोनी से नीरज, अनुराग गौतम, रजनीकांत, प्रदीप चौधरी, प्रभाकर मुद्गल, नीलेश गुप्ता, मोहित शर्मा, एनएन राय आदि लोग उपस्थित रहे।
