



मीटर और बिलों में हो रही हेरा-फेरी पर पावर कॉरपोरेशन सख्त
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मीटर और बिजली बिलों में हो रही हेरा-फेरी पर सख्त रवैया अपना रहा है। इसके तहत निगम में फ्लाइंग स्क्वायड गठित कर दिए हैं। विभागीय फ्लाइंग स्क्वायड आकस्मिक छापामार कार्रवाई क्रास चेकिंग कर मीटर रीडर द्वारा होने वाली हेरा-फेरी पर अंकुश लगाएगा।
पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल इन दिनों राजस्व वसूली, सप्लाई नेटवर्क सुधार, बिलिंग और मीटर व्यवस्था दुरुस्त करने पर ज्यादा दे जोर दे रहे हैं। उनका मानना है कि अगर बिल सही होगा तो उपभोक्ता उसे अवश्य जमा कराएगा। जबकि स्थिति यह है कि ज्यादातर संबंधित कार्यालय में बिल सही नहीं किये जा रहे हैं। बिल सही करने के नाम पर मनमानी हो रही है। मीटर रीडर भी घर बैठे रीडिंग ले रहे हैं अथवा सांठगांठ कर रीडिंग स्टोर कर देते हैं। ऐसे कारनामों से विभागीय राजस्व वसूली लक्ष्य प्रभावित हो रहे हैं।
मीटर चेकिंग में हो रही मनमानी
कनेक्शन चेकिंग के दौरान मीटर चेकिंग भी होती है। विभागीय कर्मचारियों से लैब में ले जाकर हेरा-फेरी शंट अथवा से स्लो का आरोप लगाकर अनाप-शनाप बिल एसेसमेंट बनाकर उपभोक्ता को थमा देते हैं। बाद में सौदेबाजी भी होती है।

चेकिंग में होगी वीडियोग्राफी
पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन ने आदेश दिए हैं कि मीटर चेकिंग में जांच टीम अपनी जियोटैग फोटो इस प्रकार ले कि मीटर रीडिंग के साथ ही तिथि व समय भी फोटो में अंकित दिखे। यदि उपभोक्ता चेकिंग टीम के साथ फोटो लेना चाहता है तो उसके साथ फोटो खिंचवाएं।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि छापेमारी और जांच के बाद किसी जानकारी के लिए उपभोक्ता को बुलाना हो तो उसे कार्यालय में ही बुलाया जाए। उच्चाधिकारियों का नंबर भी उपभोक्ता को दिया जाए।
विभाग ने तय किए 15 बिंदु
विभाग ने विजिलेंस छापेमारी के लिए 15 बिंदु तय किए हैं। जिसमें लिखा है कि जांच के लिए परिसरों के चयन में पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए। जिलों में अधिक लाइनलास वाले चयनित फीडरों पर कार्रवाई के बाद ही अन्य फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में छापेमारी की जाए। बिजली चोरी के बड़े मामले की कोई सूचना मिलती है तो ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाए। चेकिंग में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अवश्य कराई जाए। इस बात का जिक्र जांच रिपोर्ट में किया जाए।
स्थानीय अधिकारियों पर होगी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वायड गठित
विभाग ने मीटर और कनेक्शन चेकिंग मैं होने वाली मनमानी रोकने के लिए सभी जिलों में फ्लाइंग स्क्वायड गठित कर दिया गया है। ज्यादातर मामलों में मीटर रीडरों की सबसे ज्यादा शिकायत रहती है, इसलिए उनके साथ कार्यालय से संबंधित कर्मचारी चेकिंग दल में शामिल होंगे लेकिन वह मौके पर क्या कर रहे हैं इसकी सत्यता जानने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड छाप कार्रवाई करेगा। मुख्य अभियंता के नियंत्रण में अधीक्षक अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी क्रास चेकिंग करेंगे।
