अब ईपीएफ कार्यालय में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, मिस कॉल से जाने बैलेंस
हाईटेक हुई सुविधा व्हाट्सएप, इंस्टा, एक्स और यूट्यूब पर लें सभी जानकारी
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने इंस्पेक्टर राज व्यवस्था खत्म कर दी है। अब इंस्पेक्टर कम फैसिलिटेटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ईपीएफओ इतना हाईटेक हो गया है कि इंस्टा, व्हाट्सएप, एक्स और यूट्यूब पर हर प्रकार की जानकारी दी जा रही है। अब घर बैठे ऑनलाइन सभी पीएफ खाते एकत्र किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन और घर बैठे पैसा निकाला जा सकता है। पीएफ निकालने में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो है तो व्हाट्सएप से लेकर हेल्पलाइन नंबर माध्यम से ईपीएफओ में शिकायत कर सकते हैं।
क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ अनिल कुमार
मिस्ड कॉल से पता करें पीएफ बैलेंस
क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ अनिल कुमार ने बताया कि घर बैठे पीएफ बैलेंस पता करने के कई तरीके ईपीएफओ आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हैं। सबसे आसान तरीका विभाग द्वारा जारी फोन नंबर पर मिस्ड कॉल से अपने खाते में जमा पीएफ धनराशि पता कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन
0581- 2510 628 पर डायल कर ईपीएफओ से मदद ले सकते हैं। बरेली क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 0581 2510 628 जारी किया गया है। इस पर फोन कर मदद सहायता और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पेंशन योजना और निधि आपके द्वार
‘प्रयास’ योजना ईपीएफओ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अधिकारी लोगों के घर पहुंच रहे हैं। उनकी कोशिश रहती है कि पहली पेंशन उनके घर पर दी जाए। उनकी किसी भी तरह की समस्या है। उसका समाधान किया जाए। भविष्य निधि आपके निकट के माध्यम से ठेकेदार कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। इसके अलावा दुर्घटना होने या किसी अन्य स्थिति में संपर्क स्थापित करके उनको पीएफ, पेंशन व अन्य पीएफ की स्कीमों से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा वेबीनार के माध्यम से भी समस्याओं को सुना जाता है और उनका समाधान किया जाता है।
श्रमिक हितों पर फोकस
क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ ने बताया कि खेतान, इफ्को समेत सभी प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है। कर्मचारी और नियोक्ता में संबंध बेहतर होने चाहिए। कुछ लोग कर्मचारियों का पीएफ नहीं कटवाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सत्यापन कराने के लिए जल्द ही इफ्को परिसर में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्रीय आयुक्त बरेली अनिल कुमार ने बताया कि ईपीएफओ लेबर हित सरंक्षित करने की दिशा में भरपूर काम कर रहा है। प्रयास योजना, निधि आपके निकट में हर महीने आखिरी सप्ताह में एक जिले में कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान करते हैं। आनलाइन सेवाएं हम दे रहे हैं। इफ्को में कैंप लगाकर गड़बड़ी को दूर किया जाएगा।