बिजली चेकिंग टीम पर हमला,सभासद सहित 39 पर एफआईआर

टीम ने भी चार चोरों पर दर्ज कराया मामला

अरुण कुमार

बरेलीटेलीग्रामसंवाद। फरीदपुर उपनगर स्थित मोहल्ला ऊंचा में बिजली कनेक्शन चेक कर रही विजिलेंस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। काफी देर तक हुई वहां मौजूद भीड़ ने टीम सदस्य घेरे रखे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह चेकिंग टीम को भीड़ से बचाया विजिलेंस टीम ने इस मामले में सभासद सहित 38 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। विजिलेंस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। टीम ने भी चार चोरों पर मामला दर्ज कराया है।

हिरासत में लिए आरोपी

स्थानीय पुलिस द्वारा विजिलेंस चेकिंग टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिसमें पालिका सभासद गोविंदा और उनके साथियों को नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया।

चेकिंग टीम बंधक

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 6:30 बजे फरीदपुर में मोहल्ला ऊंचा में बिजली कनेक्शन चेकिंग और बकायादारी चेक करने पहुंची। विजिलेंस टीम छत पर चढ़कर अवैध कनेक्शन चेक करने लगी। कनेक्शन चेकिंग संबंधी जानकारी मिलते ही आसपास से तमाम लोग एकत्र हो गए। उन्होंने चेकिंग का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जमा हुए लोग चेकिंग टीम से लोग नोकझोक करने लगे। काफी देर तक चेकिंग टीम पर स्थानीय लोग हावी रहे।

पुलिस ने चेकिंग टीम को बचाया

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने विजिलेंस टीम को लोगों से बचाकर निकला। बताया जाता है कि पुलिस ने पालिका सभासद हसीन खां उर्फ गोविंदा, उनकी पत्नी शहजिल, गुड्डू, इकबाल, अब्दुल, मुनीर, आदिल, मुनीर, दानिश व अन्य 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। उधर, विजिलेंस प्रभारी मनोज कुमार व जेई पवन चंद्रा चार बिजली चोरों पर मामला दर्ज कराया है।

जांच होगी: सीओ

रविवार दोपहर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में पालिका सभासद और उनके साथियों को नोटिस तामील कराया है। सीओ गौरव यादव ने बताया कि मामले में जांच हो रही है।

सभासद ने टीम पर लगाये आरोप

आरोपी सभासद में भी चेकिंग टीम पर कई आरोप लगाए हैं। कहना है कि आए दिन चेकिंग नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad