



पुराना साल धूमधाम होगा विदा, तैयारी पूरी
सिर्फ 2000 में बड़े, 1000 रुपए में बच्चे एंट्री के साथ मुफ्त में खा सकेंगे खाना
फिरासत हुसैन/ राकेश कुमार पांडेय
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। रुहेलखंड में अकेला फाइव स्टार होटल रेडिसन नव वर्ष स्वागत हेतु
तैयार है। रविवार 31 दिसंबर शाम से लेकर देर रात तक धूम धड़ाका होगा। नए साल का आगाज भी नए अंदाज में करने की तैयारी है। बड़ी तादाद में लोगों ने विशेष कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए अग्रिम सीट बुक कर ली हैं।

न्यू ईयर बैश पार्टी की अनोखी और रंगीन खुशगवार तैयारियों के साथ पिछले वर्ष से इस साल कुछ अलग अपनी तमाम खूबियों से ओतप्रोत जैसे मैरिज एनिवर्सरी, बर्थ डे पार्टी, कारपोरेट इवेंट और रूम तमाम सुविधाओं से पैक जैसे कैफे गैलरी, स्पा, सैलून, विशेष रूम आदि के साथ उपलब्ध हैं। अपने कार्यक्रम को यादगार बनाने और उत्साह के साथ करने के लिए होटल रेडिसन में आयोजित कार्यक्रम में भाग ले।

रंगीन रात के बीच नए साल का करें स्वागत
होटल रेडिसन जन संपर्क अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि अपने चाहने वाले के अलावा आसपास के तमाम प्रेमियों के जज़्बात की कद्र करता है। कम समय में लोगों ने अपने दिलों में होटल रेडिसन के वजूद को स्थापित किया और बरकरार रखा है। श्री शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि रेशमी व सुरमई नए साल की यादगारों को साझा करने के लिए 31 दिसंबर शाम होटल रेडिसन कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों।

पूर्व संध्या पर खूब नाचे गए और करें मौज मस्ती
रेडिसन होटल बरेली एयरपोर्ट से कुछ भी दूरी पर है। नए साल 2024 स्वागत की पूर्व संध्या पर समारोह की योजना होटल के विशाल बैकलॉन में 31 दिसंबर रात 8 बजे से मना जा रहे हैं। नये साल के कार्यक्रम में डीजे लकी द्वारा असीमित नृत्य और संगीत रखा गया है।



रियायती दरों पर एंट्री खाना खाएं भरपूर
अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज खाना और एक व्यक्ति की एंट्री टिकट का मूल्य 2000 रुपये है। छह वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों को विशेष छूट मात्र 1000 रुपए में असीमित भोजन व कार्यक्रम में प्रवेश है।



