



बैंड पर थिरकेंगे लोग और करेंगे डांस, आयोजन होगा कुछ खास, तैयारी पूरी
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। इज्जत नगर स्थित रेलवे ट्रैक पर बना रेल कैफे पहली बार नए साल आगमन पर कुछ खास कार्यक्रम करेगा। पहली जनवरी में पहली शाम भी रंगीन होगी, धूम धड़ाका भी होगा। यानी मौजूदा साल की विदाई और आगमन कुछ अलग अंदाज में रेल कैफे परिसर में होगा।

मौजूदा साल विदा करने और नए साल का स्वागत करने के लिए विभिन्न होटल और प्रतिष्ठानों ने अलग-अलग कार्यक्रम और पैकेज तैयार किए हैं। नामचीन, रेस्टोरेंट रिजॉर्ट्स और होटल प्रबंधन ने अलग-अलग प्रवेश शुल्क लागू किया है। सबकी अलग-अलग शर्तें और शुल्क तय है।

रेल कैफे में प्रवेश बिल्कुल फ्री
31 दिसंबर और पहली जनवरी में विभिन्न कार्यक्रम होटल में किया जा रहे हैं लेकिन इसके बदले एंट्री फीस वसूली जाएगी। हालांकि प्रबंधन इसके बदले कुछ खान-पान सेवाएं निशुल्क देगा। जबकि रेल कैफे परिसर में प्रवेश बिल्कुल फ्री है। संगीत का आनंद ओपन एयर थिएटर के रूप में कोई भी आनंद ले सकता है। रेल कैफे में निर्धारित दरों पर खान-पान किया जा सकता है। कैश एंड कैरी व्यवस्था भी जारी रहेगी। टी- कोना में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध हैं।
एमएक्सएम बैंड धुन पर झूमेंगे लोग
रेल कैफे प्रबंधन ने पहली बार नए साल के आगमन पर आयोजन कर रहा है। प्रबंधन ने 31 दिसंबर और पहली जनवरी शाम यानी दो दिन परिसर में कार्यक्रम तय किया है।
कार्यक्रम यादगार और रंगीन बनाने को सुप्रसिद्ध एमएक्सएम बैंड आमंत्रित किया है। जिसकी धुन पर लोग झूमकर धूम धड़ाका कर सकेंगे।

