



आर के सिंह
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। भोजीपुरा ब्लाक में दाखिल खारिज करने के नाम पर एक महिला लेखपाल ने 5000 रुपये रिश्वत वसूल ली। शिकायत होने पर एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा। उसके खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।

लेखपाल की फोटो
एंटी करप्शन निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में आलोकनगर निवासी निगम कुमार कुलश्रेष्ठ ने 19 दिसंबर को एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पत्नी अलका कुलश्रेष्ठ ने ग्राम मकरनंदापुर ब्लॉक भोजीपुरा में भूमि 25 मई 2022 को खरीदी थी। अपनी भूमि में जाने के लिए बराबर के भूमि मालिक विजयपाल की भूमि के निकलने के रास्ते के लिए रजिस्ट्री कराई। दाखिल खारिज कराने के लिए मकरंदापुर की तहसील सदर की लेखपाल सीमा राजपूत पत्नी सत्यदेव राजपूत निवासी बिहारीपुर को नियुक्त किया गया था। जब वह लेखपाल से मिले तो उन्होंने इसके बदले पांच हजार रुपये मांगे।
निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बरेली स्थित तहसील सदर में कार्यरत राजस्व लेखपाल सीमा राजपूत ने गुरुवार शाम शिकायतकर्ता से तहसील सदर परिसर में मांगी गई धनराशि 5000 रुपये लिए। रिश्वत लेकर महिला लेखपाल ऑटो से अपने घर जाने लगी। एंटी करप्शन टीम ने आगे जाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन आवास के सामने ऑटो रुकवाया। उसकी तलाशी ली और रिश्वत में मिली धनराशि बरामद कर ली, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली ने गुरुवार आधी रात बरेली कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में एफआईआर दर्ज करा दी। शुक्रवार दोपहर उसे जेल रवाना कर दिया।


