बारात घर और कैटर्स ने किया 40 लाख रुपया जीएसटी चोरी, मामला पकड़ा गया

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। शासन व राज्य कर मुख्यालय, लखनऊ द्वारा करापवंचना रोकने तथा अधिक से अधिक राजस्व संग्रह हेतु माह नवम्बर में बैंकट हॉल, मैरिज लॉन व कैटरर्स आदि की जांच हुई।

अपर आयुक्त ग्रेड-1. राज्य कर. बरेली जोन ओपी चौबे ने बताया कि 15 से 20 दिसंबर तक उपरोक्त अभियान की समीक्षा की गई। जिसमें खोलिया कैटरर्स, सिविल लाइन, जय शिला मैरिज गार्डन लॉन, जलसा ग्रीन मैरिज लॉन एण्ड बैंकट फर्मों और शादी विवाह कार्ड छापने वाली प्रिन्टिंग प्रेस सर्वश्री दुर्गा काईस, बड़ा बाजार की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि कैटरर्स व बैंकट हॉल द्वारा घोषणा व विज्ञापित दर से बहुत कम दर पर बुकिंग की गई है, जिसके सम्बन्ध में लूज परचे व अन्य अभिलेख जब्त किये गये। साथ ही प्रिन्टिंग प्रेस से भी सूचना एकत्र की गई है, कि किस बैंकट/मैरिज हॉल की कितनी संख्या में बुकिंग हुई है।

उपरोक्त आधार पर लगभग रुपया 40 लाख रुपये अपवंचन प्रकाश में आया है। व्यापार स्थल पर इस सम्बन्ध में रूपया तीन लाख रुपये राजस्व के रूप में जमा भी कराया गया। अग्रेतर जांच में ओर अधिक करापवंचन मिलने की सम्भावना है

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad