हर हिंदू घर पहुंचेगा अयोध्या जी से निमंत्रण, एक जनवरी से वितरण

  • प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अपने क्षेत्रीय मंदिर में ही लाइव प्रसारण से देखें
  • पहली जनवरी से अक्षत व श्री राम मंदिर तीर्थ चित्र पहुंचेगा घर-घर
  • आरएसएस और अन्य संगठन तैयारी में जुटे

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। अयोध्या जी में निर्मित हो रहे भव्य श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल करने के लिए पूरे भारतवर्ष से सनातनी हिंदू आमंत्रित किए जायेंगे। बरेली में भी तैयारी शुरू हो गई हैं। पहली जनवरी से अक्षत व श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र चित्र और एक पत्र प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचाने हेतु अभियान शुरू होगा।

श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल करने के लिए निमंत्रण पत्र विपरीत करने के लिए रविवार दोपहर महानगर में बैठकें हुई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद तथा अन्य सभी समविचारी संगठनों की बैठक 12 नगरों में हुई। जिसमें बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी दिन सभी लोग अपने क्षेत्र को ही अयोध्या मान कर उसमें उत्सव मनाएंगे। प्रत्येक नगर में टोली बनाकर प्रभात फेरी इत्यादि निकाल कर राम दूत प्रत्येक हिंदू परिवार तक अक्षत पहुंचने का कार्य करेंगे साथ ही श्री रामचंद्र जी भव्य मंदिर चित्र भी सभी घरों तक पहुंचेगा। इस व्यवस्था में 12 नगरों ने आज मां सीता व प्रभु श्री राम विवाह पंचमी का दिन चुना और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। प्रसादी इत्यादि का वितरण हुआ अक्षत वितरण का अभियान एक जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा।

अपने क्षेत्र मंदिर में ही करें पूजापाठ

कार्यक्रम में बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा दिन 22 जनवरी सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे मध्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।
श्री राम भक्तों से आग्रह किया गया कि वे निकटतम मंदिर में ही पूजा व कीर्तन इत्यादि करें और टीवी चैनल पर हो रहे लाइव प्रसारण देखें।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad