एचपी गैस एजेंसी और केंद्र संचालक पर एफआईआर
रामनगर-ऑवला मार्ग पर हुई छापामारी
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। रामनगर-ऑवला मार्ग पर घनी आबादी स्थित धर्मेन्द्र कुमार जनसेवा केन्द्र पर 30 घरेलु गैस सिलेडरों का अवैध भण्डारण व कालाबाजारी पकड़ी गई है। खाद्य व रसद विभाग ने एचपी गैस एजेंसी और केंद्र संचालक पर एफआईआर दर्ज कराई है।
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने गोपनीय जानकारी मिलने पर टीम गठित कर रामनगर-ऑवला मार्ग पर संचालित जन सेवा केंद्र पर रवाना किया। टीम ने धर्मेन्द्र कुमार जनसेवा केन्द्र पर छापा मारा। जहाँ मौके पर जीआर सिंह एचपी गैस एजेन्सी की गाडी द्वारा घरेलु गैस सिलेण्डर उतारे जा रहे थे, दुकान बाहर 04 इण्डेन कम्पनी भरे हुये घरेलु सिलेण्डर व दुकान में अन्दर देखने पर 26 एचपी कम्पनी के भरे हुये घरेलु गैस सिलेण्डर रखे हुये मिले।
जनसेवा केन्द्र स्वामी से पूछताछ करने पर धर्मेन्द्र कुमार निवासी नगर क्षेत्र ऑवला-रामनगर रोड ऑवला ने बताया कि पत्नी डौली के नाम से सीएससी केन्द्र है। उसके नाम भी एक सीएससी केन्द्र है। दीपक कुमार नाम से भी एक सीएससी केन्द्र है। तीनों सीएससी केन्द्र पास-पास है इसलिए एक ही जगह पर डिलीवरी मैन ने सिलेण्डर उतार दिये। एक सीएससी केन्द्र पर 07 घरेलु सिलेण्डर रखने की अनुमति है। दो गैस सिलेण्डर मेरे है।
टीम ने जनसुविधा केन्द्र स्वामी धमेन्द्र से वैध अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया तो उनके द्वारा कोई वैध अभिलेख, लाइसेंस आदि प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम ने जीआर सिंह एचपी गैस अलीगंज के स्वामी व हॉकर अमित कुमार सिंह और जनसेवा केन्द्र स्वामी धर्मेन्द्र कुमार पर अवैध भण्डारण व कालाबाजारी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।