स्टार नाइट में रॉकनामा बैंड पर झूमने को हो जाएं तैयार

एसआरएमएस में दो दिवसीय जेस्ट महोत्सव शुक्रवार से

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद।  एसआरएमएस ट्रस्ट दो दिवसीय ‘वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट पहली दिसंबर शुक्रवार से शुरू होगा। कार्यक्रम में होने वाली स्टार नाइट में इस बार रॉकनामा बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। रॉकनामा बैंड सूफी रॉक बैंड है। इसकी मुख्य गायिका शाहीन सलमानी अपने सुरों से स्टार नाइट की शाम को सूफियाना करेंगी। यह जानकारी श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता ने दी।


डा.प्रभाकर ने बताया कि श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में इस ‘वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट में बरेली और लखनऊ स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी शैक्षिक संस्थानों से करीब 4000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। बीटेक, बीफार्मा, एमसीए, एमबीए, एमबीबीएस, पैरामेडिकल, नर्सिंग, एमटेक, एमफार्मा, एलएलबी जैसे पाठ्यक्रम विद्यार्थी 38 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इसके संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

  पहली दिसंबर सुबह 10 बजे श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में जेस्ट उदघाटन सुबह दस बजे कालेज सभागार में होगा। सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित हो जाएंगी। पहले दिन एकल नृत्य, युगल नृत्य, एकल गीत, मोनो एक्ट, स्केटिंग, एक्टर्स कट, एकल डांस, युगल डांस, ग्रुप डांस जैसी दो दर्जन सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन होगा। 

दूसरे दिन शनिवार सुबह जेस्ट हैंड्स फ्री पेंटिंग से होगा। साथ ही अंताक्षरी, कौन बनेगा चैंपियन, युगल गीत, इंस्ट्रूमेंटल, स्ट्रीट प्ले, शार्ट प्ले जैसी 15 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन समापन स्टार नाइट से होगा।

डा. प्रभाकर ने कहा कि इस बार स्टार नाइट में रॉकनामा बैंड अपनी प्रस्तुति देने विद्यार्थियों के बीच पहुंच रहा है। रॉकनामा बैंड सूफी रॉक बैंड है। इसकी मुख्य गायिका शाहीन सलमानी 2016 में जीटीवी में लोकप्रिय गायन रियलिटी शो- सारेगामापा कार्यक्रम में शीर्ष पर पहुंची थीं। इन्हें प्रमुख पत्रिका वुमन्स एरा सहित विभिन्न पत्रिकाओं में स्थान मिला। शाहीन ने अपने बैंड के साथ न केवल पूरे देश में प्रदर्शन किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी उनकी अच्छी हिस्सेदारी है, जिसमें अफगानिस्तान, दुबई आदि के शो शामिल हैं। इसके साथ ही रॉकनामा बैंड ने देश में निजी एफएम चैनलों, प्रमुख राष्ट्रीय दैनिक और राष्ट्रीय टीवी में भी प्रस्तुतियां दी हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार साथ भी रॉकनामा बैंड ने स्टेज शो किए हैं।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad