बिल्ड एक्सपो संपन्न, दो साल बाद फिर मिलेंगे

तीन दिवसीय मेला में जुटे हजारों दर्शक व कारोबारी, नई तकनीक का हुआ आदान-प्रदान

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसिय बिल्ड एक्सपो का शानदार समापन रविवार शाम बरेली क्लब मेला परिसर पर हुआ। आयोजकों ने बताया कि बिल्ड एक्सपो हजारों दर्शकों ने सराहा।
अगले दो साल बाद फिर आयोजन होगा

बिल्ड एक्सपो में न टूटने वाला शीशा, सबसे बड़ी टाइल, स्टीम वालो वॉश वेसिन आदि आइटम दर्शकों ने ज्यादा पसंद किये। विभिन्न वर्गों में दर्शकों को पुरुस्कृत किया गया। तीन दिवसीय आयोजन फांऊडेशन ऑफ आर्कीटेक्टस पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से संभव हुआ।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad