



तीन दिवसीय मेला में जुटे हजारों दर्शक व कारोबारी, नई तकनीक का हुआ आदान-प्रदान
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसिय बिल्ड एक्सपो का शानदार समापन रविवार शाम बरेली क्लब मेला परिसर पर हुआ। आयोजकों ने बताया कि बिल्ड एक्सपो हजारों दर्शकों ने सराहा।
अगले दो साल बाद फिर आयोजन होगा

बिल्ड एक्सपो में न टूटने वाला शीशा, सबसे बड़ी टाइल, स्टीम वालो वॉश वेसिन आदि आइटम दर्शकों ने ज्यादा पसंद किये। विभिन्न वर्गों में दर्शकों को पुरुस्कृत किया गया। तीन दिवसीय आयोजन फांऊडेशन ऑफ आर्कीटेक्टस पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से संभव हुआ।


जिसमें मुख्यत: वरिष्ठ आर्किटेक्ट अनुपम सक्सेना, सुमित अग्रवाल, अनिल सक्सेना और मिली अग्रवाल, सोनाली, रीना, शुभांगी, मेहर, अतर सिंह, अंकित, अक्षय, हर्षित, प्रगल्भ, निर्मल अकांक्षा, सृष्टि, नेहा, विमल, नवनीत, गौरख, रजनीश कमल, रविंद्र सिंह, अभिषेक, आशीष, विभोर गोयल, रोहित, नितिन सिंघल, पवन भट्ट, जितेंद्र शर्मा, मंजू गोयल, योगेंद्र सक्सेना, गीता रार्मा, राजीव तनेजा आदि ने विशेष सहयोग किया। आयोजकों ने बताया कि अगले दो वर्ष बाद फिर से बिल्ड एक्सपो नई साजसज्जा और अधिक आधुनिक तैयारी से दर्शकों के बीच आएगा।

