बिल्ड एक्सपो में दूसरे दिन पहुंचे हजारों दर्शक

मंत्री डॉ. अरुण, मेयर उमेश गौतम, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और विधायक अताउर रहमान भी पहुंचे

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। बिल्ड एक्सपो में दूसरे दिन बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। बरेली क्लब मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय मेला में आधुनिक निर्माण सामग्री आदि संबंधी जानकारी लोगों ने ली। मेला में कई आधुनिक और उच्च तकनीक से बने उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। जिनका जायजा मुख्य अतिथियों ने भी लिया

शनिवार सुबह और शाम दोनों सत्रों में तमाम प्रमुख लोग पहुंचे जिसमें वनमंत्री डॉ. अरुण, मेयर डॉ. उमेश गौतम, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, विधायक अताउर रहमान आदि भी पहुंचे। मुख्य अतिथियों ने एक्सपो मेला में प्रदर्शित उत्पाद देखे और तकनीकी जानकारी ली। सभी अतिथियों का राजस्थानी लोक लोक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। वनमंत्री डॉ. अरुण, मेयर डॉ. उमेश गौतम, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दीप प्रज्वलन किया। एक्सपो आयोजन प्रमुख वरिष्ठ आर्किटेक्ट अनिल सक्सेना, अनुपम सक्सेना और मंजू गोयल आदि ने स्वागत किया और मुख्य अतिथियों को मेल संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। एयर कंडीशन निर्माता फर्म ड्राईकिन द्वारा लगाए गए स्टॉल पर तमाम लोग पहुंचे और उन्होंने नई तकनीक से बने एसी संबंधी जानकारी ली। संदीप खंडेलवाल ने तकनीकी जानकारी से अवगत कराया।

पोस्टर प्रतियोगिता में विधि ने जीता पुरस्कार

मेला में पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई जिसमें जीडी गोयनका स्कूल से आये विधि राजगढ़िया पहले स्थान पर रहे। लकी ड्रा अमित गोयल मनीष गोयल, सुरभि, स्वाति वैश्य, अर्पण कुमार ने जीता।

I

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad