बिजली चीफ इंजीनियर के कुत्ते को रॉटविलर ने काटा, मामला पुलिस में पहुंचा

आर बी लाल

बरेली।, टेलीग्रामसंवाद। बिजली चीफ इंजीनियर अनिल तिवारी के कुत्ते को खतरनाक रॉटविलर ने काट लिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा गया है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

बरेली में तैनात बिजली चीफ इंजीनियर अनिल तिवारी लखनऊ स्थित इंदिरानगर निवासी हैं। लखनऊ में उनके कुत्ते को एक पड़ोसी के रॉटविलर प्रजाति के कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।

उधर, चीफ इंजीनियर के पुत्र अमन तिवारी अधिवक्ता ने लखनऊ में इस मामले में पुलिस में तहरीर दी है लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने बातचीत में बताया कि रॉटविलर खतरनाक प्रजाति का कुत्ता होता है नगर निगम द्वारा इसका लाइसेंस भी नहीं बनाया जाता है।

अधिवक्ता अमन तिवारी ने बताया कि वह अपने कुत्ते को घुमा रहे थे। गेट नंबर चार से कुछ दूर पहुंचे तो यहां एक रॉटविलर (कुत्ता) रोड पर घूम रहा था। उसने अचानक हमला कर दिया। अमन ने अपने आप और अपने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक रॉटविलर ने उनके कुत्ते की जांघ पर काटकर मांस निकाल लिया। यह देख वह काफी डर गए। उन्होंने रॉटविलर के सिर में डंडा मारकर बचाने का प्रयास किया तो उसने उनपर भी हमला कर दिया। घायल कुत्ते को लेकर डॉक्टर के पास गए। यहां कुत्ते को भर्ती कर उसका ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad