प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी ‘तेजस’ में भरी उड़ान

टेलीग्राम न्यूज़ नेटवर्क

बेंगलुरु, टेलीग्रामसंवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। बेंगलुरु स्थित एचएएल यानी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड फैसिलिटी का दौरा भी किया । उन्होंने खुद इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि “तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी बढ़ा दिया, और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की।”

उन्होंने इस दौरान भारतीय वायुसेना के लिए विमान और इसके उपकरण बनाने वाले ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)’ के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी दौरा किया। HAL फ़िलहाल जैगुआर (अपग्रेड के साथ), मिराज (अपग्रेड के साथ), किरण, HS-748, AN-32 और MiG 21 जैसे विमानों के लिए ‘द रिपेयर ओवरहॉल (ROH)’ प्रोग्राम चला रहा है। पीएम मोदी ने बेंगलुरु में HAL की उस फैसिलिटी का भी निरीक्षण किया जहाँ ‘तेजस’ का निर्माण किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह को ‘तेजस’ में उड़ान भरी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। उनका ये दौरा उस दिन हो रहा है, जब राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव चल रहे हैं।

भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के क्रम में मोदी सरकार रक्षा के क्षेत्र में भी स्वदेशी विनिर्माण को प्रोत्साहित कर रही है। ‘तेजस’ एक हल्का लड़ाकू विमान है जिसे खरीदने के लिए कई देशों ने रुचि दिखाई है। अमेरिकी दिग्गज रक्षा कंपनी ‘GE Aerospace’ के साथ मिल कर HAL ने Mk-II-Tejas बनाने के लिए भी करार दिया है। पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे में इस करार को फाइनल किया गया था।

पीएम मोदी ने इस उड़ान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “‘तेजस’ में सॉर्टी (उड़ान) सफलतापूर्वक पूरा किया। मेरा अनुभव एकदम समृद्ध रहा, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरा मेरे विश्वास को और मजबूत करने का कार्य किया है। इसने साथ ही मेरे देश की क्षमताओं को लेकर मुझे गौरव और आशा की एक नई भावना से भर दिया।” प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी।

लड़ाकू विमान ‘तेजस’ की क्या है खासियत?

तेजस ट्विन-सीटर एक हल्के वजन वाला हर मौसम में काम आने वाला बहुउद्देश्यीय 4.5 जनरेशन का लड़ाकू विमान है।स्वदेशी रूप से विकसित यह विमान सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक स्कैन्ड रे (AESA) रडार, दृश्य सीमा से परे (BVR) मिसाइल, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट और हवा से हवा में ईंधन भरने (AAR) की क्षमताओं से लैस है।यह उभरते पायलटों को ट्विन-सीटर वेरिएंट के लड़ाकू पायलटों में परिवर्तित करने के रणनीतिक इरादे से डिजाइन किया गया है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad