मेला में सबसे बड़ी टाइल व प्लाई देखकर हुए हैरान
बीडीए वीसी जोगेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन, दूसरे सत्र में पहुंचे सांसद संतोष गंगवार
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। शुक्रवार से बरेली में तीन दिवसीय बिल्ड एक्सपो मेला शुरू हो गया। वीसी जोगेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया। दूसरे सत्र शुक्रवार शाम में मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुमार गंगवार रहे। अतिथियों का स्वागत राजस्थानी लोक नृत्य से किया गया। अतिथियों ने सभी स्टालों पर पहुंचकर कारोबारियों का उत्साहवर्धन किया।
बरेली क्लब मैदान पर करीब 05 वर्षों बाद शुक्रवार से बिल्ड एक्सपो मेला आयोजित हुआ। तीन दिन तक चलने वाला मेले में मुख्य आकर्षण देश की सबसे बड़ी टाइल और प्लाई है। प्लंबिंग साउंड प्रूफ पाइप, ग्रिल रहित खिड़की, सेफ्टी ग्लास जिसे काटना व तोड़ना असंभव जैसा है।
प्रदर्शनी में स्टालों पर आधुनिक और आकर्षित आइटम प्रदर्शित
प्रदर्शनी में लगे स्टालों पर आधुनिक और आकर्षित आइटम प्रस्तुत किए गए हैं जिसमें स्टीम बेसिन भी शामिल है। वरिष्ठ आर्किटेक्ट अनिल सक्सेना, अनुपम सक्सेना व अध्यक्ष शलभ सक्सेना, मंजू गोयल राजीव तनेजा आदि द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
मेला में राजस्थानी लोकनृत्य से मुख्य अतिथियों का स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि जोगेंंद्र सिंह ने बिल्ड आर्किटेक्ट प्रदर्शनी में भ्रमण किया। उन्हें आर्किटेक्ट नेहा भरतिया, शुभांगी, सृष्टि अग्रवाल व पवन भट्ट ने जानकारी दी।
अतिथि और दर्शक मेला में भव्यता व देश के विभिन्न स्थानों से आए उत्पाद विविधता से अभिभूत हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखने से सपनों का घर बनाना बहुत आसान हो जाएगा, इसलिए इस प्रदर्शनी की निरंतरता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने सभी आर्किटेक्ट एसोसिऐशन की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। सीलन व दीपक संबंधी सामग्री, विभिन्न पत्थर आदि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने विभिन्न उत्पाद बीडीए द्वारा विकसित रामायण वाटिका व कन्वेनशन सेंटर में कैसे किए गए इसकी जानकारी दी। सुनियोजित विकास पर बल देते हुए समस्त आर्किटेक्ट एसोसिएशन से मंत्रणा कर उसके लाभ बताए। आर्किटेक्ट व प्राधिकरण कैसे एक दूसरे के पूरक हैं। इस पर विस्तार से चर्चा हुई।
पोस्टर प्रतियोगिता में अनन्या ने मारी बाजी
मेले में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार जीआरएम की अनन्या अग्रवाल, दूसरा पुरस्कार गुरु स्कूल की छात्रा जूबीरा खान, तृतीय पुरस्कार जिंगलबेल के इंतेखाफ को दिया गया।