सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

बरेली , टेलीग्रामसंवाद। सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस वर्ष का वार्षिकोत्सव संत मगदलीन जो कनोशियन डॉटर एंड संस ऑफ़ चैरिटी की संस्थापिका थी की की२५० वीवर्षगांठ जयंती पर आधारित था। कॉलेज की छात्राओं नेउनके जीवन दर्शन को अत्यंत प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया तथा उनके विचारों एवं दर्शन को अपने अभिनय से भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी। छात्राओंने अपने नृत्य केद्वारा भी उनका संदेश प्रेषित करने का सुंदर प्रयास किया जिसमें कला एवं भावों कासुंदर समन्वय दर्शनीय था ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डा राकेश सिंह आईजी बरेली जोन, विशिष्ट अतिथि डा इगनशियस डिसूजा, बिशप कैथोलिक डायसिस ऑफ बरेली एवं विशेष अतिथि सिस्टर जीनियाडिसुजा प्रोविनशयल सुपीरियर कनोशियन डॉटर ऑफ चैरिटी थी आप सबका स्वागतप्रबंधन समितिके द्वारा पौधे देकर किया गया।

सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने वंदना नृत्य प्रस्तुत कर ईश्वर से आशीष ली फिर छात्राओं ने संत मगदलीन जीवन को नाट्य रूपांतर द्वारा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उनके सिद्धांतों पर आधारित नृत्यो की भी प्रस्तुति दी। कॉलेज रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। यह एक छोटा सा प्रयास था महान आत्मासंत मगदलीन के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने काउनके ढाई सौ वीवर्षगांठ जयंती पर मंच से संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ राकेश सिंह ने विद्यालय के अनुशासन एवं बैडकी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि अति डॉ इग्नियस डिसूजा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं बताया कि सतमगदलीन का जीवन चरित्रहमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके आदर्श हमारे जीवन के लिए प्रकाश पुंज हैं।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad