



- कार्यक्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- दूरगामी अभियान नव ज्योति लांच
आर बी लाल
भिवाड़ी,(टेलीग्राम न्यूज़ नेटवर्क)। केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा मंगलवार दोपहर अग्रवाल धर्मशाला में इलेक्ट्रिशन्स के लिए स्वास्थ्य उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें उनका स्वास्थ्य जांचा गया। केईआई वायर्स एंड केबल्स हर साल दिवाली पर कंपनी से जुड़े इलेक्ट्रिशन्स के लिए कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजन करती है। कंपनी पिछले सालों से ज्योति सीरीज़ चला रही है। जिसमें कंपनी से जुड़े इलेक्ट्रिशन्स के परिवारों की कल्याण के लिए कार्यक्रम चलाये जाते हैं।

दूरगामी अभियान नव ज्योति लांच
इस बार दिवाली पर स्वास्थ्य ज्योति का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य उत्सव कार्यक्रम में केईआई वायर्स एंड केबल्स से जुड़े इलेक्ट्रिशन्स की स्वास्थ्य जाँच अनुभवी डॉक्टरों द्वारा हुई और उन्हें उचित सलाह दी गयी। उनकी आँखों की जाँच भी की गयी क्योंकि इलेक्टिशन्स के लिए आंखें बहुत ही ज़रूरी है। उनका आभा कार्ड के लिए रजिस्टेशन भी कराया गया। साथ ही गेम खिलाये गए और गिफ़्ट हैंपर भी बांटे गए। इन एलेक्ट्रिशन्स के बच्चों के लिए गेम जोन भी बनाया गया था।
जागरूक रहने को प्रेरित किया
कार्यक्रम मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरडी मीणा थे। उन्होंने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को प्रेरित किया और दर्शकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि केईआई वायर्स एंड केबल्स से अर्चना गुप्ता ने दीपावली पर शुभकामना दी। उनके द्वारा स्वस्थ रहने की कामना की गई। उन्होंने दूरगामी अभियान नव ज्योति भी लांच किया। आयोजकों ने स्वागत कर आभार जताया।

