दीपोत्सव और छठ पूजा पर बेहतर सेवा उपलब्ध कराएगा परिवहन निगम

  • 10 से 20 नवंबर तक निगम अलर्ट पर
  • प्रबंध निदेशक ने जारी किए विशेष निर्देश

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 05 दिन तक मनाया जाने वाले दीपोत्सव और छठ पूजा त्यौहार पर बेहतर बस सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु तैयारी में जुट गया है। इसके तहत निगम ने 10 से 20 नवंबर तक प्रोत्साहन अवधि घोषित कर दिया है इस दौरान अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है।

मासूम अली सरवर प्रबंध निदेशक परिवहन

प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर नवंबर माह में ज्यादा त्योहार होने पर गंभीर हो हैं। उन्होंने इस मौके पर विभाग को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए योजना बनाई है। त्योहार पर बनी कार्य योजना सभी क्षेत्रीय प्रबंधों को प्रेषित की गई है। निगम पर यात्रियों का दबाव गुरुवार और शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगा। जो कि छठ पूजा यानी 20 नवंबर तक बना रहेगा। इसके साथ ही कार्तिक पूर्णिमा और कई त्योहार भी हैं।

24 घंटे प्रबंधन कार्य योजना

प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने 24 घंटे प्रबंधन कार्य योजना बनाई है, जिसके तहत दिन रात चिन्हित स्टेशनों पर कर्मचारी तैनात रहेंगे। साथ ही अगर रास्ते में कोई बस खराब हो जाए तब तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था और क्रेन आदि सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। प्रबंध निदेशक द्वारा अधीनस्थ कर्मियों को प्रोत्साहन राशि निर्धारित कर आवंटित कर दी गई है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad

Our Visitor

7 1 7 2 9 0
Total Users : 717290
Total views : 963930