



- लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद ने किया शिलान्यास
- जिला में 16 गौ आश्रय केंद्रों में 08 हजार गौवंश होगा संरक्षित
विशेष संवाददाता
मुरादाबाद,टेलीग्रामहिन्दी। गांधी जयंती पर पंचायत भवन सभागार में मेरा माटी-मेरा देश कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद ने 16 गो आश्रय
केंद्रों का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा कि आज हम उस क्षण में उपस्थित हैं जहां भारत विश्व पटल पर चमकता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जो उद्देश्य था वह आज पूरा होता दिख रहा है। पूरे भारत का सीना आज गर्व से चौड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों को गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन के आदर्शो और विचारों से प्रेरणा लेकर उन पर अमल भी करना चाहिए।

स्वच्छता अभियान में गांधी जी की प्रेरणा: जतिन प्रसाद
लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा वह भी एक बिन्दु है। जो कि गांधी जी की विचार धारा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी की सोच व उनके उद्देश्य और उनकी मंशानुसार मुरादाबाद में एक-एक निवासी और प्रशासन सुनिश्चित करायेगा कि मुरादाबाद महानगर नम्बर एक पर स्वच्छता में आयेगा।

उत्तर प्रदेश जल्द बनेगा नंबर वन
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जल्द ही भारत में नम्बर एक प्रदेश बनेगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शास्त्री जी द्वारा जय जवान जय किसान नारा दिया था और उनके इस नारे ने भारत को इतना मजबूत बना दिया कि आज भारत का अनाज पूरे विश्व भर में जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आज तेजी से आर्थिक शक्ति के रुप में उभर रहा है।
16 गौ आश्रय में 08 हजार गौवंश
इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में दो गौवंश आश्रय स्थलों को बनाया जा रहा है। पूरे जिले में 16 गौ आश्रय स्थल दो माह में अस्तित्व में लाये जायेंगे। इन गौ आश्रय स्थलों में लगभग 08 हजार गौवंश को संरक्षित किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा कि अगले माह में गौ आश्रय स्थलों का लोकापर्ण भी करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि गौवंश संरक्षित करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जितने भी गौवंश आश्रय स्थल खोले जा रहे है उनमें से प्रत्येक गौआश्रय स्थल को 10 ग्राम पंचायत से जोडा जायेगा। यह 10 ग्राम पंचायतों, ग्राम प्रधानों का काम यह होगा कि माह में तीन बार गौ आश्रय स्थल में निरीक्षण करने जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में श्रेणी-5 व श्रेणी-6 की जो जमीन होगी उसमें चारा व्यवस्था करवायी जाएगी।

आयुष्मान भवः अभियान में बनाए गए एक लाख कार्ड: मानवेंद्र सिंह
जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में दो दिन से स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें प्रत्येक वार्ड में और प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता का वृहद कार्यक्रम चल रहा है। आयुष्मान भवः कार्यक्रम चलाया गया है। अभियान चलाकर जनपद में लगभग एक लाख आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिजनों को मंत्री द्वारा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
