



आईएमए में 88 दानदाताओं में दिया रक्तदान
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा सोमवार दोपहर महा रक्तदान शिविर आयोजन आईएमए ब्लड बैंक कांफ्रेंस हॉल में किया। अग्रवाल सेवा समिति रजिस्टर्ड बरेली ने रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता निभाई। रक्तदान शिविर उद्घाटन विधायक कैंट संजीव अग्रवाल द्वारा किया गया।

रक्तदान आवश्यक
इस अवसर पर पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर ने बताया कि आज रक्त की बहुत आवश्यकता है। थैलेसीमिया मरीजों के साथ-साथ एक्सीडेंट डेंगू के लिए रक्त की आवश्यकता बढ़ गई है इसलिए रक्तदान शिविर से ही जरूरतमंदों की वक्त पर सहायता कराई जा रही है।

पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब और अग्रवाल सेवा समिति सहयोग से 88 यूनिट रक्त दान किया गया जो की एक सराहनीय कार्य है।



इनका रहा सहयोग
क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव हरीश मलिक, रक्त दान शिविर डायरेक्टर राजीव बूबना, डॉ. सुनील कुमार, अनिल अग्रवाल, रोहित जिंदल, ध्रुव तिलक, अनुपम कपूर, चंद्रप्रकाश, संजय अग्रवाल, दिनेश कुमार खंडेलवाल, कपिल अग्रवाल, आरके खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, हिमांशु कौशिक, संदीप मेहरा, दिनेश प्रधान, आशीष मेहरोत्रा, उमेश तलवार, डॉ. एसके भारद्वाज ने सहयोग किया।

प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र
अग्रवाल सेवा समिति बरेली अध्यक्ष अशोक गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, राज अग्रवाल,संजय गर्ग, अतुल गर्ग, प्रियंक अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, दिनेश गोयल, रिशुल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कम्युनिटी सर्विस डायरेक्टर अजय जसोरिया ने धन्यवाद दिया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
