



बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। ग्रीन पार्क स्थित सोबतीस पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुंजन साहनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण किया साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर किंडरगार्टन व् प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे -मुंहे छात्र -छात्रों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन में गाँधी जी , शास्त्री जी और कस्तूरबा गाँधी जी की वेशभूषा में आकर प्लक कार्ड्स के माध्यम से गाँधी जी के द्वारा बताएं गए मूल्यों व् मार्गों को दर्शाया व कक्षा 5 से 11 तक के विद्यार्थीयों ने विभिन्न गतिविधियाँ में भाग लिया।कक्षा 9 वीं के मयंक पाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए गाँधी जी के आदर्शों , उनकी जीवन शैली , देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान से अवगत करवाया व् सभी विद्यार्थियों को गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 11 की सांवि श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और देश के प्रति उनके समर्पण से सभी को अवगत करवाया ।
कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ………






इस अवसर पर प्रधानचार्य श्रीमती गुंजन साहनी ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श अपनाने का आह्वान किया और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की गांधी जी ने अहिंसा का पालन करते हुए शक्तिशाली अंग्रेजों से राष्ट्र को आजाद कराया था अतः हमे ही शांति व् अहिंसा के मार्ग पे अग्रसर रहकर जीवन में उन्नति के पथ पर चलना चाहिए , हमे देश की प्रगति के लिए आपसी भेदभाव को भूलकर भाईचारे को अपनाना होगा व् गाँधी जी द्वारा स्वछता अभियान के अंतर्गत अपने आस -पास स्वछता और साफ सफाई रखकर इसे सफल बनाना होगा ।
