



आर-पार दिखेगी एलपीजी गैस
बहुत हल्का, सुरक्षित व मजबूत यह सिलेंडर ब्लास्ट नहीं होता
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। डिविजनल एलपीजी सेल्स प्रमुख मोहिंदर कुमार ने कम्पोजिट सिलेंडर बिक्री प्रोत्साहन योजना शुभारंभ कराई। इंडेन डिविजनल ऑफिस द्वारा योजना मेसर्स योगेश एंटरप्राइजेज और रोहिलखंड गैस सर्विस पर शुरू की गई। शिविर में 10 कनेक्शन वितरित किये गये। बरेली इंडेन मण्डल कार्यालय द्वारा कुल 100 से अधिक सिलेण्डर जारी किये गये।




रविवार दोपहर कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग शामिल हुए। शिविर में एलपीजी सेल्स प्रमुख मोहिंदर कुमार ने ग्राहकों को कंपोजिट सिलेंडर के फायदे बताए। उन्होंने बताया कि नया कंपोजिट इंडेन सिलेंडर पारदर्शी है। सिलेंडर में आर-पार एलपीजी गैस देखी जा सकती है। कंपोजिट सिलेंडर बहुत हल्का, सुरक्षित और मजबूत है। एलपीजी दुर्घटना में यह सिलेंडर ब्लास्ट नहीं होता है। मोहिंदर कुमार ने कंपोजिट सिलेंडर सेल्स प्रमोशन स्कीम के फायदे भी बताए। उन्होंने बताया कि योजना 01 से 31 अक्टूबर तक वैध रहेगी। योजना 15 ग्राहक जो कंपोजिट सिलेंडर के साथ नया कनेक्शन लेंगे या पुराने सिलेंडर को कंपोजिट सिलेंडर से बदल देंगे, उन्हें लकी ड्रा के आधार पर चुना जाएगा और उन्हें 4500 रुपये के एक्सट्रा रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में सुरजीत सिंह प्रबंधक, मुकेश कुमार सहायक प्रबंधक, सुश्री ममता दीक्षित योगेश इंटरप्राइजेज, बिमल शर्मा, मेसर्स रोहिलखंड गैस सर्विस भी उपस्थित थे।
