



आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। विश्व जागृति मिशन के समस्त पदाधिकारियों का स्वागत बड़े उत्साह पूर्वक से निष्काम महिला सेवा समिति ने किया गया । स्वागत श्रंखला में सर्व प्रथम विश्व जागृति मिशन के प्रधान श्री देवेन्द्र खंडेलवाल और श्रीमती शारदा खंडेलवाल का महिला सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों ने किया ।

स्वागत श्रंखला में मिशन के महामंत्री पवन कुमार ,अरोड़ा सविता अरोड़ा, संदीप मेहरा , मनीषा मेहरा, संजय गर्ग, ममता गर्ग महिला प्रधान,मधू सक्सेना, प्रमोद सक्सेना ने किया । इसी क्रम में सुदर्शन सिंह विष्ट , शान्ति विष्ट, नरेंद्र नाथ खुराना श्रीमती कमलेश खुराना महेंद्र गंगवार श्रीमती सुमित्रा गंगवार , सुखराम शर्मा, संजय पाठक श्रीमती बीना पाठक, सोमेश वार्ष्णेय श्रीमती रेनू वार्ष्णेय, विजय अग्रवाल श्रीमती पूनम अग्रवाल, राजकुमार चौपड़ा श्रीमती अंजू चौपड़ा, का स्वागत पुष्प माला और पुरस्कार भेंट कर किया । मधु सक्सेना , प्रमोद सक्सेना, अरविंद जौहरी , दीपा वर्मा श्री कुलदीप वर्मा, अंजू सक्सेना, उषा वर्मा, आशा यादव, संतोष स्वागत किया वर्मा,इंदू जौहरी, तेजपाल, अंजू श्रीवास्तव सीमा सक्सेना, अशोक सक्सेना , गीता सक्सेना आशा माहेश्वरी, पदमा शर्मा, किरन जौहरी, रेखा देवी, आदि ने सभी का स्वागत किया ।



इससे पूर्व आज दिनांक रविवार को सुबह 6.30 वजे काली मंदिर से प्रारम्भ हुई । प्रेम नगर में उषा वर्मा,रवि वर्मा, गुड्डी देवी,श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्री राकेश अग्रवाल किरन जौहरी , गीता जौहरी, प्रवीण जौहरी रेखा देवी, विजय राना, शालू, विकास सिन्हा, कुलदीप वर्मा, दीपा वर्मा, रघुनाथ जानकी मंदिर पर पूर्ण विश्राम हुआ l

प्रभातफेरी में विशेष सहयोग रहा श्री एम के पाठक, विवेक, संजीव अग्रवाल, सुखराम शर्मा, राजेश कटिहा, आर एस, पचौरी , निर्मल सिंह, प्रियंका मौर्य, राजवहादुर, रेनू वार्ष्णेय , जयप्रकाश शर्मा आदि ने सहयोग किया l अन्त में मिशन के महामंत्री श्री पवन कुमार अरोड़ा ने आगे के कार्यक्रम के संबंध मे बताया तथा कथा संयोजक श्री संदीप मेहरा और श्री संजय गर्ग ने सभी लोगों को 5 अक्तूबर से होने वाले सत्संग में आने के लिए आमंत्रित किया । मिशन के प्रधान श्री देवेन्द्र खंडेलवाल ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया और निष्काम महिला सेवा समिति का आभार व्यक्त किया ।सभा का संचालन विजय अग्रवाल द्वारा किया गया
।
