दिल्ली प्रगति मैदान पर 14 नवंबर से ट्रेड फेयर

  • वसुधैव कुटुम्बकम् इस वर्ष मेला थीम होगी
  • स्टॉल लगाने हेतु उद्योग विभाग ने मांगे आवेदन

डी के सिंह

कानपुर, टेलीग्रामहिन्दी। इस वर्ष भी भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजन 14 से 27 नवम्बर प्रगति मैदान में एएसहाल सं0-2 ग्राउन्ड फ्लोर में किया जा रहा है। दो सप्ताह तक चलने वाला ट्रेड फेयर शो में उत्तर प्रदेश सरकार और विभाग द्वारा इस वर्ष थीम वसुधैव कुटुम्बकम् (यूनाईटेड बाई ट्रेड) निर्धारित हुई है। इस वर्ष मेला आयोजन हेतु यूपी मंडप हेतु फोकस स्टेट रूप में 2008 वर्ग मीटर स्थान आवंटित किया गया है।

उत्तर प्रदेश उद्योग विभाग ने एक जिला एक उत्पाद नारा साकार करने के लिए तैयारी कर ली है। इसमें उद्यमियों और इकाइयों की सहभागिता कराये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदित इकाईयों से भुगतान बैक ड्राफ्ट जो “उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण” पक्ष में (पेबेल एट कानपुर) तैयार कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित करना होगा। चेक द्वारा किया गया भुगतान स्वीकार नहीं होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण ऋषि रंजन गोयल

मेला परिसर में लगा सकेंगे स्टॉल, आवेदन आमंत्रित

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि रंजन गोयल, उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण ने सभी जिला उद्योग प्रबंधक और संयुक्त आयुक्त से आग्रह किया है कि वह जिलों से थीम अनुसार ओडीओपी, निर्यातक, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम व हस्तशिल्प इकाइयों द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शन / बिकी हेतु इकाइ चयन कर संस्तुति सहित यूपी व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण, कानपुर को उपलब्ध कराएं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोयल ने अपने पत्र में लिखा है कि उद्यमी संस्थान और इकाइयां मेला परिक्षेत्र में अपने स्टाल बुक कर सकते हैं। विभाग द्वारा इसका किराया भी निर्धारित कर दिया है। श्री गोयल ने कहा है कि यदि इकाई द्वारा कार्नर स्टाल की मांग की जाती है तो उस पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज देय होगा (कार्नर स्टा उपलब्धता आधार पर) आवंटित किया जाएगा। उक्त सहभागिता फार्म संस्तुति सहित 10 अक्टूबर तक कार्यालय में उपलब्ध कराने होगे।

दिल्ली ट्रेड फेयर एक व्यापारिक प्लेटफॉर्म

दिल्ली ट्रेड फेयर व्यापारिक गतिविधियों हेतु मंच प्रदान करता है। ट्रेड फेयर हर वर्ष लगता है। जिसमें भारत विभिन्न देशों से उद्योग और व्यापार से जुड़ी नामचीन कंपनियां भाग लेती है। कंपनियां आधुनिक उत्पाद और तकनीक उपलब्ध कराती है। हर दिन करोड़ों रुपए के ऑर्डर भी बुक होते हैं।

व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा

सीईओ ऋषि रंजन गोल ने बताया कि ट्रेड फेयर एक ऐसा इवेंट है, जो व्यवसायिक समुदाय के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह विभिन्न व्यवसायों को एक साथ आने का अवसर प्रदान करता है। जिससे वे नए ग्राहकों को प्राप्त कर सकते हैं। अपने व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं।

मेला में लगेगा प्रवेश शुल्क

दिल्ली स्थित प्रगति मैदान पर ट्रेड फेयर 14 नवंबर से शुरू होगा।मेला में प्रवेश करने पर टिकट लगेगा बताया जाता है ट्रेड फेयर में टिकट दरें पुरानी ही रखी गई है।

ऐसे पहुंचे प्रगति मैदान

दिल्ली ट्रेड फेयर शो में जाने हेतु ब्लू लाइन मेट्रो लेना है। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। वहां से बाहर निकलते ही 05 मिनट दूरी पर आपको प्रगति मैदान मिल जाएगा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi