आईवीआरआई बरेली ने मनाया विश्व रेबीज दिवस, मुफ्त में किया गया टीकाकरण 


इस वर्ष आल फॉर वन हैल्थ फॉर आल होगी थीम: डॉ. अमर पाल

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। विश्व रेबीज दिवस पर आईवीआरआई रेफरल पॉलीक्लीनिक में रोटरी क्लब सहयोग से श्वानों व बिल्लियों का  निशुल्क रेबीज टीकाकरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर 50 से अधिक श्वानों को   निशुल्क रेबीज टीके लगाए गए। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा लाये गए आवारा श्वानों का टीकाकरण किया गया। संस्थान पशु जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेबीज के बारे में लोगों को जागरूक  करने हेतु पम्पलेट भी वितरित किए गए । 

गुरुवार सुबह 10:00 बजे संस्थान संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डॉ. एसके मेंदीरता ने कार्यक्रम उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रेबीज के बारे में लोगों को जागरूक करने और इस जानलेवा बीमारी से लोगों को बचाने के उद्देश्‍य से हर साल विश्‍वभर में 28 सितंबर को रेबीज डे मनाया जाता है। रेबीज विषाणु जनित लाइलाज जानलेवा बीमारी है। यह स्तनधारी प्राणियों के काटने से होती है। इसलिए पालतू पशुओं का प्रतिवर्ष टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने रोटरी क्लब इज्जतनगर की  सराहना करते हुए कहा कि यह सन 2013 से लगातार पशुओं के लिए टीकाकरण व अन्य कार्यक्रम करता आया है।

रेफरल पॉली क्लीनिक प्रभारी डॉ. अमर पाल ने इस साल प्रस्तावित थीम  ‘आल फॉर वन हैल्थ फॉर ऑल’ के बारे में बताते हुए कहा कि यह थीम मनुष्‍यों और जानवरों के बीच के संबंध को हाइलाइट करेगी। उन्होंने रेबीज दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि इस दिन फ्रेंच केमिस्‍ट और माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट लुई पाश्‍चर की डेथ एनिवर्सरी होती है, जिन्होंने सन 1885 में पहली बार रेबीज वैक्‍सीन को विकसित किया था। आज ये वैक्‍सीन जानवरों और मनुष्‍यों के बीच महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वैक्‍सीन इस्तेमाल से मनुष्यों में रेबीज से होने वाले खतरे को कम किया जा सकता है। 

 इस अवसर पर रोटरी क्लब कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. डीसी शुक्ला, डॉ.  शशि  दुग्गल, रोटेरियन अर्जुन अग्रवाल, रोटेरियन डॉ.  डीके द्विवेदी, डॉ.  दिशा नवरेश, रोटेरियन डॉ. अशोक मेहरा, रोटेरियन वीके मिश्रा, रोटेरियन शुभाष अग्रवाल, रोटेरियन डॉ. संजीव महरोत्रा, डॉ. उमेश डिमरी, डॉ. डीबी मण्डल, डॉ. एसके दीक्षित, डॉ.  एसके  घोष,  डॉ.  रेखा पाठक,  डॉ. किरनजीत, डॉ. हिमानी धांजे, डॉ. ए. सी. सक्सेना, डॉ अखिलेश तथा नगर निगम  के  आदित्य तिवारी सहित अनेक  विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, छात्र- छात्राएं व अधिकारी उपस्थित रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi