श्री सुधांशु जी महाराज का दिव्य सत्संग सफल बनाने को प्रभात फेरियां जारी

श्री त्रिवटी नाथ मंदिर प्रांगण में दो सत्र में प्रातः व सायं होगा प्रवचन

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। श्री सुधांशु जी महाराज का दिव्य सनातन सत्संग सफल बनाने को प्रभात फेरियां जारी हैं। प्रभात फेरी श्रृंखला में मंगलवार 26 सितंबर सुबह श्री बांके बिहारी मंदिर से शुरुआत हुई। प्रभात फेरी विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री भारत माता मंदिर पर संपन्न हुई।

प्रभात फेरी सतीश कातिब, गुलशन आनंद, अभय भटनागर, दीपा त्रिपाठी, गीता जोशी, रोहित अग्रवाल, नमो नारायण अग्रवाल (केसर स्वीट्स) वंदना अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रेखा मेहरा, सुमन सक्सेना, सुधा अग्रवाल आदि द्वारा पुष्प वर्षा व जलपान से स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में श्रद्धालु श्री महाराज जी के कीर्तन तथा उद्घोष के साथ बड़े उत्साह से चलते रहे।

कार्यक्रम की कुछ झलकियां……


प्रभात फेरी में प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल, कथा संयोजक संदीप मेहरा, महामंत्री पवन अरोड़ा, कथा संयोजक संजय गर्ग, सुनील अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, सुदर्शन बिष्ट, रमाशंकर पचौरी, राजेश कटिया, रेनू वार्ष्णेय, एमएल कालरा, प्रकाश अरोड़ा, महेंद्र गंगवार, महेंद्र पाठक, सुमित्रा गंगवार, रश्मि अग्रवाल, रेनू सूरी, गीतेश गुप्ता आदि ने प्रभात फेरियों के सफल संचालन में अपना पूर्ण सहयोग दिया ।

कथा संयोजक संदीप मेहरा ने बताया 27 सितंबर सुबह प्रभात फेरी श्री भोलानाथ मंदिर घी मंडी शिवाजी मार्ग से श्री खंडेलवाल मंदिर तक जाएगी।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi