गणपति बप्पा मोरया…..धूमधाम से निकली सवारी

जिले भर में श्रीगणेश उत्सव शुरू, 28 तक होंगे कार्यक्रम

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। देशभर में श्रीगणेश उत्सव हर वर्ष 19 सितंबर को बेहद श्रद्धा भाव और उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। इसके तहत बरेली जिला में जगह-जगह शोभा यात्राएं आयोजित हुई तमाम लोगों ने अपने घरों पर श्रीगणेश जी की स्थापना कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। वैसे तो यह त्यौहार महाराष्ट्र राष्ट्र राज्य में मुख्य रूप से मनाया जाता है लेकिन धीरे-धीरे अब पूरे देश में मनाया जाने लगा है इस मौके पर प्रमुख शोभा यात्रा सिविल लाइंस स्थित श्री हनुमान जी मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न स्थानों पर होते हुए विसर्जित हुई। विसर्जन कार्यक्रम 28 सितंबर को आयोजित होगा तब तक विभिन्न कार्यक्रम चलते रहेंगे।

मंगलवार अपराह्न सिविल लाइंस स्थित श्री हनुमान जी मंदिर से श्री गणेश शोभायात्रा आयोजित हुई। शोभायात्रा शुभारंभ मेयर डॉ. उमेश गौतम किया और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा किया। इससे पहले विधिवत पूजा पाठ किया गया। शोभायात्रा में गणवेशधारी गणेश भक्त शामिल रहे। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

मेयर और कैंट विधायक ने किया शुभारंभ

सिविल लाइंस हनुमान जी मंदिर से आयोजित शोभायात्रा मेयर उमेश गौतम और विधायक संजीव अग्रवाल ने शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीगणेश उत्सव समिति द्वारा सनातनी परंपरा का निर्वाह किया। इसके लिए श्र गणेश उत्सव समिति पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। श्रीगणेश उत्सव समिति अध्यक्ष राजू खंडेलवाल शोभा यात्रा का नेतृत्व किया। शोभायात्रा नावल्टी चौराहा, पुराना रोडवेज, सिकलापुर चौराहा, खंडेलवाल फर्नीचर (राजीव खंडेलवाल), साहू गोपीनाथ श्यामगंज, गंगापुर, नाग पंचमी ग्राउंड, मारवाड़ी गंज, राधाकृष्ण मंदिर होते हुए पार्टी पैलेस माधोबाड़ी में समापन हुआ। शोभा यात्रा में शामिल झांकियों आकर्षण का केंद्र बना रहा।

सनातनी गणवेश में शामिल हुए भक्त

अजय राज शर्मा ने बताया कि गणेश भक्त बहुत सुंदर सनातनी गणवेश में थे जिससे शोभायात्रा में सुंदरता बढ़ गई। महिलाओं ने आकर्षक विशेष चुनरी की पहनी थी।

पांच दिन तक होगा कार्यक्रम

अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने बताया कि पांच दिन गणेश उत्सव कार्यक्रम चलेगा गणेश श्री गणेश प्रतिमा स्थापना एक दिन पहले ही आनंद आश्रम परिसर में हुई थी। बुधवार 20 सितंबर को 108 शिवलिंग पूजन, 21 सितंबर पूजन, भजन संध्या और झांकी प्रदर्शन होगा। श्री गणेश जी मूर्ति विसर्जन 22 सितंबर को होगा। शोभायात्रा में डा. विनोद पागरानी, विशाल मेहरोत्रा, राजीव बूबना, देवेंद्र खंडेलवाल, उमेश गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, पिंकी खंडेलवाल, श्रीमती डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. प्रमेंद्र महेश्वरी, राकेश खंडेलवाल, पवन जायसवाल, सुनील खण्डेलवाल, रजनीकांत, कैलाश शर्मा, रजत शर्मा, संजीव पांडेय, शशि गौतम, केएन मोदी पराग अग्रवाल रोहित खण्डेलवाल आदि उपस्थिति रहे।

मराठा बुलियन एसोसिएशन ने शुरू किया कार्यक्रम

श्रीगणेश महोत्सव मराठा बुलियन एसोसिएशन ने भी परंपरागत शोभा यात्रा आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रम किया। पहले श्रीगणेश जी प्रतिमा स्थापित की गई। संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया कि श्रीगणेश महोत्सव पिछले 28 वर्षों से निरंतर मनाया जा रहा है। सभी कार्यक्रम मराठा शैली में आयोजित होते हैं। श्री पाटिल ने बताया कि चौकी चौराहा स्थित स्थान पर दही-हांडी कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतिभागी भाग लेंगे। मुख्य आकर्षण मराठा शैली में पूजा पाठ और वाद्य यंत्र कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया पहली बार इस वर्ष से सैनिक क्षेत्र में भी श्रीगणेश उत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ है।

आचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

तीन शब्दों से बना है गणपति बप्पा मोरया

आचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि गणपति बप्पा मोरया..में तीन शब्द हैं। गणपति जिसमें “गण” शब्द यानि “समूह” या “ग्रुप,” और “पति” “स्वामी” या “प्रभु.” यानी श्री गणेश जी को उनके समूह का स्वामी या प्रभु माना जाता है। जबकि बप्पा गणेश को एक प्यारा नाम देने का तरीका है। यह शब्द मराठी भाषा में प्रियतम में प्रयोग होता है और इससे श्रीगणेश जी की भक्ति और भावना दर्शाता है। “मोरया” भी एक मराठी शब्द है यानी “जीता जाये” या “विजयी हो.” यह शब्द उस समय का स्थायी और अदिनायक भाव प्रकट करता है। जब भक्त श्रीगणेश जी के सामने उनकी प्रार्थनाएं करते हैं और उन्हें आशीर्वाद मांगते हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi