



पहली बार फुटवियर फेस्टिवल होगा आयोजित
एसियन समेत पांच कंपनियों ने दी सहमति
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। पहली बार बड़े स्तर पर देशव्यापी फुटवियर फेस्टिवल बरेली में आयोजित हो रहा है। रिटेलर स्पोर्ट्स फुटवियर फेस्टिवल में एसियन समेत पांच कंपनियों ने सहमति दे दी है।

मीरान रियासत आयोजक फुटकेयर प्रमुख
आयोजक संस्था फुटकेयर प्रमुख मीरान रियासत ने बताया कि 20 सितंबर बुधवार सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक चलने वाले रिटेलर फेस्टिवल मैं तमाम जिलों से जूता व्यवसाय कारोबारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में नामचीन जूता निर्माता कंपनियां अपने उत्पाद प्रस्तुत करेंगी।

जूता कारोबार को मिलेगा बढ़ावा
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि फेस्टिवल से बरेली और आसपास क्षेत्र में जूता व्यवसाय में नई गति मिलेगी, इसके साथ ही कारोबारी ने उत्पादों से रूबरू हो सकेंगे। जूता कारोबार में क्या-क्या बदलाव आए हैं किस तरह डिजाइन हो रहे हैं इसकी जानकारी भी मिलेगी।
सिर्फ थोक कारोबार होगा
उन्होंने बताया कि खुदरा बिक्री नहीं होगी सिर्फ थोक कारोबारी ही होगा। थोक कारोबारी अपने ऑर्डर बुक करेंगे। उन्होंने बताया कि देश में पहली बार बड़े स्तर पर बरेली में ऐसा आयोजन होने जा रहा है। इससे करोड़ों रुपए का कारोबार संभव होगा।

युवा में बढ़ रहा स्पोर्ट्स शूज क्रेज
फेस्टिवल में आधुनिक और नवीनतम डिजाइन वाले स्पोर्ट्स शूज प्रदर्शित किए जाएंगे। उनका कहना है कि इन दिनों युवाओं में सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स शूज क्रेज बढ़ रहा है। कंपनियां भी इन उत्पादों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। फेस्टिवल में प्रवेश पूरी तौर से निशुल्क होगा।

