बीडीए में सदस्य बनने की दौड़ में सपा पार्षद चित्त

भाजपा ने अपने तीनों प्रत्याशी जिताये, निर्दल प्रत्याशी राजेश रिकॉर्ड मतों से जीते

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। बरेली विकास प्राधिकरण में सदस्य नामित होने के लिए समाजवादी पार्टी के दो पार्षद आमने-सामने हो गए इसलिए मतदान हुआ और सपाई होते हुए भी राजेश अग्रवाल ने निर्दल प्रत्याशी रूप में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने तीनों प्रत्याशी आसानी से जिता लिए हैं।

जुगाड़ से राजेश अग्रवाल जीते

नगर निगम से चार पार्षद बीडीए में सदस्य चुने जाने थे। नगर निगम में 80 पार्षद हैं जबकि चार माननीय मानद सदस्य हैं। इस हिसाब से चार सदस्य नगर निगम से बरेली विकास प्राधिकरण में नामित होते हैं। नामित सदस्य वहां पर नगर निगम संबंधी समस्याएं आदि निस्तारित करने में सहयोग करते हैं। बीडीए में सदस्य बनने के लिए हर बार मारामारी होती है। आंकड़ों के हिसाब से भाजपा से 03 पार्षद सदस्य नामित हो सकते थे। जबकि जुगाड़ से समाजवादी संगठन अपना एक प्रत्याशी जिताने की हैसियत में था।

पार्टी ने अब्दुल कयूम मुन्ना को प्रत्याशी बनाया लेकिन राजेश अग्रवाल भी प्रबल दावेदार थे। जब पार्टी ने प्रत्याशी बनाने से मना कर दिया तब राजेश अग्रवाल निर्दलीय बनकर मैदान उतर गए और रिकार्ड मतों (22) से जीत दर्ज कर ली।

आपसी सहमति नहीं बनने पर हुआ मतदान

भारतीय जनता पार्टी से एक अतिरिक्त प्रत्याशी महेश राजपूत ने भी दावेदारी की थी कराया था लेकिन बाद में संगठन ने उन्हें चुनाव से दूर रहने को कहा इसलिए भाजपा से तीनों प्रत्याशी क्लियर हो गए लेकिन समाजवादी पार्टी में आपस में ही विवाद हो गया जिससे पांच प्रत्याशी मैदान में आ गए जबकि कुल चार सदस्य चुने जाने थे इसलिए मतदान किया गया।

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने दीं शुभकामनाएं

नगर निगम सदन में गुरुवार सुबह 11 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। मेयर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त निधि गुप्ता ने पारदर्शी तरीके से मतदान कराया और परिणाम भी घोषित किया। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने चुने गए सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

एमएलए, एमपी रहे गायब

नगर निगम से चार पार्षद बीडीए नामित करने हेतु चुनाव प्रक्रिया में एमएलए, एमएलसी, सांसद और एक पार्षद भी नहीं पहुंचे। जबकि एक मत निरस्त हुआ। इसलिए कुल 78 वोट पड़े।

परिणाम एक नजर में

कल मत – 84
अनुपस्थित – 5
मत रदद् – 1
वैध – 78
राजेश अग्रवाल- 22
अब्दुल कयूम मुन्ना – 06
नवल किशोर – 18
शालिनी वर्मा – 16
पूनम – 16
कुल मतदान – 78

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi