



आबादी के अनुपात में मिले राजनीति में स्थान
समाज अधिकार पाने को संघर्ष संघर्षरत रहे: उमेश अग्रवाल
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की संगठनात्मक बैठक पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक रिसॉर्ट परिसर में हुई। किया गया। इसमें बरेली, मुरादाबाद व अलीगढ़ मंडल से प्रमुख पदाधिकारी भाग लेने पहुंचे। संगठन राष्ट्रीय महामंत्री व गुड़गांव से विधायक उमेश अग्रवाल ने आह्वान किया कि वह समाज अपने अधिकारियों अधिकारों को पाने के लिए आगे आकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि वह समाज फिरौती और चंदा के लिए अपनी पहचान ना बनाएं।
गुरुवार दोपहर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक दल सदैव समाज का विभिन्न प्रयोग करते हुए आए हैं। समाज चंदा व फिरौती की पहचान से आगे ही नहीं बढ़ पा रहा है। सामाजिक संगठनों में राजनीतिक दलों में वैश्य समाज के लोगों को सिर्फ कोषाध्यक्ष पद से ही संतुष्ट कर दिया जाता है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज उत्तर प्रदेश में 20% है लेकिन आज सिर्फ 80 में से मात्र तीन सांसद ही वैश्य समाज से हैं लेकिन कम से कम 16 सांसद वैश्य समाज से होने चाहिए।

वैश्य समाज को उसकी आबादी के अनुपात में राजनीति में मिले स्थान
उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों से मांग की इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में कम से कम वैश्य प्रत्याशियों को देना चाहिए। अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखने के लिए लखनऊ में संगठन द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन अगले माह 28 अक्टूबर को लखनऊ में चारबाग स्टेडियम परिसर में किया जा रहा है। जिसमें लगभग 50,000 लोग इकट्ठा होने का लक्ष्य है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी जनपदों से बड़ी से बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग लखनऊ रैली में भाग लें।

युवा देश का भविष्य, संगठन से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े
बरेली जोन प्रभारी व प्रदेश महामंत्री भारत भूषण गुप्ता ने संगठन के बिस्तर पर जोर दिया और कहा कि जिलों में बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग संगठन से जुड़ सकें। युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने भी अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवा ही देश का भविष्य है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ना चाहिए।
पदाधिकारी हुए मनोनीत
कार्यक्रम में बरेली मंडल प्रभारी अनिल अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए। जबकि श्रीराम गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष, अंकुर अग्रवाल युवा महानगर अध्यक्ष, प्रियंका गुप्ता युवा महिला अध्यक्ष बनाया गया। संचालन बरेली जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया।
मुख्य रूप से मौजूद रहे
कार्यक्रम में विशंभर दयाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, पारुल गुप्ता, नीरज रस्तोगी, माधुर अग्रवाल, मिली अग्रवाल, डॉ. मोहित अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। महानगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता सिटल ने विशेष सहयोग किया


