द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसायटी ने अस्पताल में लगाया वाटर कूलर

कोविड अस्पताल ओपीडी में नहीं थी पेयजल सुविधा

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसायटी ने समाज सेवा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। सामाजिक सेवा अभियान को आगे बढ़ते हुए संस्था संयोजिका डॉ. बिंदिया सक्सेना द्वारा रोगी और स्टाफ की सुविधा के लिए 300 बेड कोविड अस्पताल में कमर्शियल आरओ वाटर कूलर सौंपा गया है।

संस्था पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल को सौंपा गया कमर्शियल आरओ मैं स्टोरेज क्षमता ज्यादा है जिससे अधिक पेयजल जल उपलब्ध होता है। अधिक क्षमता वाला कमर्शियल आरओ अस्पताल में बढ़ती ओपीडी को देखते हुए दिया गया है क्योंकि प्रतिदिन 800 से 1000 ओपीडी होती है।

संस्था पदाधिकारी ने बताया कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर वाटर कूलर दान किया गया था। उसी कार्यक्रम में सोमवार दोपहर फिर सोसायटी एक कमर्शियल आरओ दान किया गया है। जिससे अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को पीने के पानी की समस्या न हो और उन्हें अच्छा, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

अभी तक नहीं थी पेयजल सुविधा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ. भानु प्रकाश, और डॉ. नितिन, डॉ. हरमीत पुरी, आसिफ़ तथा सोसायटी पदाधिकारी रीना, हर्षवर्धन, हरवेंद्र, अरविंद तथा संस्था अध्यक्ष सरताज बहादुर व अन्य लोग उपस्थित रहे। लेकिन यह है कि अस्पताल ओपीडी परिसर में अब तक मरीजों के लिए पेयजल व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब ठंडा व शुद्ध पानी मिलेगा। इस कार्य पर डॉक्टर्स और मरीजों ने खुशी जताई है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi