



मेयर डॉ. उमेश गौतम ने किया उद्घाटन
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय अब नए भवन और नए लुक में दिखेगा। सोमवार शाम महापौर डॉ. उमेश गौतम ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बरेली में सदैव व्यापारियों की समस्याओं के लिए जूझता है।

उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि महापौर ने कहा कि उद्योग व्यापार मंडल व्यवस्थित रूप से हेल्प डेस्क बनाकर कार्यालय में प्रतिदिन व्यापारियों की समस्याएं सुना जाना व उनके निराकरण का प्रयास करना यह किसी भी व्यापारिक संगठन के लिए मुश्किल काम है। परंतु राजेंद्र गुप्ता जैसे जुझारू व्यापारी नेता ने जिस प्रकार उनकी टीम दिन-रात व्यापारियों की सहायता हेतु प्रयासरत रहती है वह वास्तव में सराहनीय है।

नए उद्यमियों को देंगे प्रशिक्षण
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नये कार्यालय में व्यापारिक समस्याओं के साथ-साथ नए उद्योगों में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशिक्षण शिविर भी लगाये जाएंगे। अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर युवा प्रतिभाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी। जिससे उनके पलायन को रोका जा सकेगा। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि संगठन को 50 वर्ष हो गए हैं और यह स्वर्ण जयंती वर्ष चल रहा है। अनेकों कार्यक्रम संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे हैं। इसी अनुक्रम में 21 सितंबर को विशाल व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा व 22 सितंबर को व्यापारी स्वाभिमान यात्रा बरेली से प्रारंभ होकर नवाबगंज पीलीभीत होते हुए 45 जिलों में पहुंचेगी।

स्वागत किया और मौजूद रहे
प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चान्दना ने सभी व्यापारियों को भव्य कार्यालय की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर निगम उपसभापति सर्वेश रस्तोगी भी मौजूद रहे। युवा सिंधी समाज, परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, लोहा संगठन, नमकीन विक्रेता संघ, डिस्ट्रीब्यूटर संगठन, आदि के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी। दुर्गेश खटवानी ,श्याम मिठवानी, मनमोहन सब्बरवाल, विपिन गुप्ता,दिलीप गुप्ता, विपिन कोहली, दर्शन लाल भाटिया, राजकुमार अग्रवाल सराफ, विशाल मेहरोत्रा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। नया कार्यालय श्यामगंज डाकघर के पास खोला गया है।

