



विशेष संवाददाता आँवला
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत इफको आँवला स्थित अतिथि गृह में स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक इफको के डॉ सुनीता गुप्ता द्वारा आमंत्रित स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर फहद बिन हमद ने स्वस्थ्य रहने के तरीके बताये ।



इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी बतौर मुख्यअतिथि स्वाथ्य संगोष्ठी में पहुंचे । इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रंबधक एस.सी. गुप्ता,महाप्रंबधक वेकंट.एस. के , इफको इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जीतेन्द्र कुमार एवं बड़ी संख्या में इफको के वरिष्ठ अधिकारी स्वास्थ्य संगोष्ठी में उपस्थित रहे ।



