टाइनी टाट्स स्कूल में शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को बच्चों ने शिक्षक दिवस के रुप में मनाया।

विशेष संवाददाता आंवला

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। इफको आंवला के पॉल पोथन नगर स्थित सुबह टाइनी टाट्स स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को बच्चों ने शिक्षक दिवस के रुप में मनाया।


सुबह टाइनी टाट्स स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पुरी शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर पुष्प अप्रित करती साथ में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मल्लेश्वरी वेंकट जी

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमापुरी जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को डॉ सर्वपल्ली जी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में डॉ सर्वपल्ली जी का योगदान और उनके आदर्श युवाओं में नयी सोच जाग्रत करते हैं।

फैन्सी ड्रेस पहनकर बच्चों ने भारत माता,रानी लक्ष्मी बाई, बाल रुप कृष्ण, सेना के जवान, सुभाष चन्द्र बोस, पुलिस आदि की वेषभूषा में स्कूल के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखायी।


इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती मल्लेश्वरी वेंकट सहित बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं । इस दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चों ने अपने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमापुरी जी एवं शिक्षिकाओं के लिए सास्कृंतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi