



बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। रामपुर बाग स्थित जैन मंदिर में विश्व विख्यात अस्पताल का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 9 सितंबर दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लगना सुनिश्चित हुआ है, यह जानकारी श्री महावीर निर्वाण समिति की आवश्यक बैठक में घोषित की गई।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रचार–प्रसार प्रमुख व मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि पिछले वर्ष समिति ने प्रथम बार मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भव्य रूप से आयोजित किया था, जिसकी सफलता ने इस वर्ष भी समिति को इसे लगाने हेतु प्रेरित किया है।
समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हृदय, अस्थि, मस्तिष्क रोग के मेदांता के उच्च शिक्षित व मेधावी डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे। मंत्री श्री सत्येंद्र जैन एड. ने बताया कि शिविर में नाक कान गला, स्त्री रोग, दंत, नेत्र रोग, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक डॉक्टर्स के भी काउंटर लगेंगे।कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र जैन ने बताया कि ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, बीपी, शुगर सहित जांचें निशुल्क, शिविर में उपलब्ध रहेंगी।

बैठक में, अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी सौरभ जैन, मंत्री सत्येंद्र जैन, सतीश चंद्र जैन के अलावा सर्व श्री इं. अनिल जैन, अतुल जैन, डॉ उषा जैन, डॉ एस.के.जैन, सुबोध मित्तल, धनंजय जैन, अनिल जैन भट्ठा वाले, ए.पी.जैन आदि ने भी जन सेवा हेतु आयोजित निशुल्क स्वास्थ शिविर की सफलता हेतु आवश्यक सुझाव दिए।

