सावन माह संपन्न, हर हर महादेव से गूंजे शिवालय, हुए रुद्राभिषेक

आनंद आश्रम समेत सभी प्रमुख मंदिर में हुए कार्यक्रम, श्रद्धालु जुटे

विशेष संवाददाता

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। अधिक मास होने से इस बार दो महीने तक सावन में चहुंओर बम-बम भोले हर हर
महादेव से शिवालय गूंजता रहे। बुधवार में पूर्णिमा होने से सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। जो देर शाम तक जारी रहा। सभी प्रमुख मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम और भंडारा आयोजित हुए।

बुधवार देर शामआनंद आश्रम स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिवयों में भव्य रुद्राभिषेक हुए।शिवम दीक्षित, शोहित शर्मा, इंजीनियर पंडित देश दीपक शास्त्री आदि प्रखंड पंडितों ने आनंद आश्रम शिवालय में भव्य रुद्राभिषेक कराया। इस मौके पर केएन मोदी, पंकज अग्रवाल, जगदीश कुमार प्रॉपर्टी वाले, विवेक अग्रवाल समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

धोपेश्वर नाथ, तपेश्वर नाथ, मणिनाथ, अलखनाथ, त्रिवटी नाथ पशुपतिनाथ, बनखंडी नाथ, शिव शक्ति, सीताराम मंदिर, माहौर वैश्य नवदुर्गा मंदिर, लाल शिव मंदिर, सनातन मंदिर प्रकाशेश्वर नाथ आदि मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अभिषेक पूजन किया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi