



इनरव्हील ग्लोरी स्पार्क कार्यक्रम में एनटीटी छात्राओं ने किया अचंभित
विशेष संवाददाता
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। इनरव्हील ग्लोरी स्पार्क ने बरेली इंटर कॉलेज में एनटीटी प्रशिक्षण केंद्र पर एक जीरो आउट ऑफ वेस्ट तथा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा घरेलू अनावश्यक वस्तुओं से छात्राओं ने बहुत ही सुंदर और आकर्षक वस्तुएं बनाकर सभी का मन मोह लिया। पुराने अखबारों, पुराने दिये, चाय कप, टूटी झाड़ू, प्लास्टिक गिलास, झाड़ू सींक, पिस्ता व मूंगफली छिलका से बहुत सी उपयोगी वस्तुएं बनाई। जिसमें पुराने दिए से बना शिवलिंग ने अपनी और ध्यान आकर्षित किया।


कार्यक्रम संचालक जेडपीसी शालिनी शर्मा, खुशबू समीर ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। चार्टर्ड अध्यक्षा मीता शर्मा तथा अध्यक्ष विनीता शर्मा ने वहां उपस्थित सभी छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में डॉ. शोभा मिश्रा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किये।



जीरो वेस्ट ऑफ़ आउट बेस्ट में पुष्पा आर्य ने पाया अब्बल स्थान
द्वितीय- पुष्पा सागर तथा तृतीय- पूजा मिश्रा, सांत्वना पुरस्कारजीरो वेस्ट ऑफ़ आउट बेस्ट में प्रथम- पुष्पा आर्य, द्वितीय- पुष्पा सागर तथा तृतीय- पूजा मिश्रा स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार कंचन, ऋचा सिंह तथा वर्षा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम- स्नेहा, द्वितीय- दिव्या, तृतीय- सुष्मिता आर्य और सांत्वना पुरस्कार अक्षिता को प्रदान किया गया। चार्टर्ड प्रेसिडेंट मीता शर्मा ने पुरस्कार पाने वाली छात्राओं को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नेहा, सीमा, सुनीता पांडे, मीनू, सोनल ने कार्यक्रम सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।


