इनर व्हील ग्लोरी स्पार्क क्लब ने जूम मीटिंग वेबनार का किया ऑनलाइन आयोजन

वेबनार जूम मीटिंग का उद्देश्य सभी सदस्यों को तकनीक क्षेत्र में प्रशिक्षण देना तथा कागज रहित वातावरण तैयार करना।

विशेष संवाददाता

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। यह वेबनार जूम मीटिंग के द्वारा इनर व्हील ग्लोरी स्पार्क ने इसका आयोजन ऑनलाइन किया ।जिसका शुभारंभ मंडल की अध्यक्षा संध्या गुप्ता और क्लब की जेड पीसी शालिनी शर्मा जी के द्वारा करवाया गया। तत्पश्चात क्लब की चार्टर्ड अध्यक्षता तथा सचिव मीता शर्मा जी द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम आरंभ किया गया । मंडल आइ एस ओ तथा तकनीक शक्ति की संयोजिका डॉक्टर नीलू मिश्रा जी के द्वारा इस वेबनार से क्या लाभ होगा , इस विषय पर ऑनलाइन वार्तालाप हुआ क्लब के सदस्यों के बीच ।

क्लब की मुख्य वक्ता अभियंता (इंजीनियर) शमामा कमाल ने मोबाइल तकनीक के सभी महत्वपूर्ण विषयों को समझाते हुए बताया कि किस प्रकार वीडियो बनाना, किसी लिस्ट को बनाना, एक्सेल, एम एस वर्ड तथा किस प्रकार किसी भी कार्यक्रम की पूरी विवेचना (रिपोर्ट )केवल मोबाइल के द्वारा ही बना सकते हैं। समाज को एक कागज मुक्त वातावरण दे सकते हैं। पी डी सी डॉक्टर मीना शर्मा ने पूरी तकनीकी शक्ति के वेबनार के विषय में समझाया। जिसका हमारी मंडल अध्यक्षा संध्या गुप्ता जी ने बहुत ही प्रशंसा की।

जेडपीसी शालिनी शर्मा तथा क्लब के सभी सदस्यों के ने बहुत व्यवस्थित रूप से इस वेबनार को आयोजित करने की भी प्रशंसा की। वेबनार के अंत में क्लब की कोषाध्यक्षा आभा भारद्वाज ने मुख्य वक्ता तथा वेबनार में उपस्थित सभी अतिथियों तथा क्लब के सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया। अध्यक्ष विनीत शर्मा ने पूरे वेबीनार में अपने क्लब के सभी का सदस्य के उपस्थित रहने पर उनका को धन्यवाद प्रकट किया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi