अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आईवीआरआई

आईवीआरआई निदेशक ने पशुपालन मंत्री से मुलाकात कर 366 करोड़ का प्रस्ताव सौंपा

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई में बीवीएससी व एएच शिक्षा हेतु अत्याधुनिक सुविधायें विकसित होंगी। आईवीआआई निदेशक डॉ त्रिवेणीदत् ने वेटनरी बायोलोजिकल राष्ट्रीय केन्द्र की स्थापना तथा बंगलूरू कैम्पस में वेटनरी बायोलोजिकल क्वालिटी कंट्रोल टेस्टिंग सुविधाएं बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव केन्द्रीय पशुपालन व डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला को नई दिल्ली में मुलाकात कर सौंपा। केंद्रीय मंत्री ने भी इस प्रस्ताव से सहमति जताई और इसको अमली जामा पहनाने का अश्वासन दिया।

रविवार सुबह नई दिल्ली में केन्द्रीय पशुपालन व डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला से मुलाकात कर बरेली लौटे आईवीआरआई निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने प्रस्ताव संबंधी जानकारी दी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आईवीआरआई

निदेशक ने बताया कि बीवीएससी व एएच शिक्षा हेतु अत्याधुनिक ढांचागत सुविधायें विकसित करने, शैक्षणिक मानकों को विश्व स्तर तक पर लाने व सम-विश्वविद्यालय मजबूत करने की योजना है। इसके लिए 36 करोड़ रुपये वेटनरी बायोलोजिकल उत्पादन व उन्नयन हेतु राष्ट्रीय वेटनरी बायोलोजिकल केन्द्र स्थापना के लिए 180 करोड़, संस्थान बंग्लूरू कैम्पस में वेटनरी बायोलोजिकल क्वालिटी कंट्रोल टेस्टिंग सुविधाओं बढ़ाने पर 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है।

प्रस्तावों पर सैद्वांतिक सहमति

आईवीआरआई निदेशक ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने प्रस्तावों पर अपनी सैद्वांतिक सहमति जताई है। उन्होंने आईवीआरआई को राष्ट्रीय जरूरतों के अनुसार कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। केन्द्रीय मंत्री ने बंगलूरू कैम्पस भ्रमण हेतु इच्छा जताई है।

वैक्सीन व डायग्नोस्टिक सिस्टम विकसित करने पर जोर

केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने आईवीआरआई की उपलब्धियों विशेषकर वैक्सीन व डायग्नोस्टिक सिस्टम विकसित करने पर जोर दिया है। आईवीआरआई में स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम और बीवीएससी एएच डिग्री शैक्षणिक संबंधी कार्यक्रम शुरू करना सराहा है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi