डॉ. अमीद मुराद व सबीन अहसन चिकित्सा क्षेत्र में सम्मानित

लखनऊ में आयोजित हुआ एमएसएमई उद्यमी समारोह

विशेष संवाददाता

लखनऊ, टेलीग्रामहिन्दी। लखनऊ स्थित एक सभागार मे एमएसएमई उद्यमी पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न जिलों से आए 11 उद्यमियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने नामित अचीवर्स को सम्मानित किया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एमएसएमई क्षेत्र बढ़ाने के लिए कौशल विकास विशेष कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी इसी राह पर है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी राज्य सरकार ने काम नहीं रोका। सरकार एमएसएमई क्षेत्र में इतनी मेहनत इसलिए कर रही है क्योंकि यही वह माध्यम है जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बेरोजगारी दूर होगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में जब सब कुछ ठप हो गया, तब भी सरकार एमएसएमई के क्षेत्र में काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एमएसएमई उद्यमी समारोह में महिलाओं को आमंत्रित करेंगे।
सम्मानित किए गए गणमान्य व्यक्तियों में स्वास्थ्य देखभाल में उत्कृष्ट योगदान और वैकल्पिक और कार्यात्मक भारतीय चिकित्सा में अग्रणी चिकित्सक डॉ. अमीद मुराद और डॉ. सबीन अहसन को मनोविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान देने पर सम्मानित किया गया। उप मुख्यमंत्री ने डॉ. अमीद मुराद और डॉ. सबीन अहसन द्वारा दिए जा रहे योगदान को सराहा। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीस बेग को चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi