जिला स्तरीय ताइक्वांडो में खिलाडियों ने दिखाया दम

विशेष संवाददाता

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा एमजेपी रूहेलखंड, यूनिवर्सिटी में रविवार सुबह जिला स्तरीय प्रथम ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 20 से ज्यादा स्कूल और अकादमी से आए लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम ने चैम्पियनशिप का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता प्रबंधन तृषा ताइक्वांडो अकादमी कोच रघुवीर ने किया।

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एसआर इंटरनेशनल स्कूल ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतकर ओवरआल चैम्पियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर बेदी इंटरनेशनल और तीसरे स्थान पर आधारशिला पब्लिक स्कूल रहे। हार्टमन कालेज, सेक्रेट हार्ट स्कूल, सेंट ज़ेवियर कॉलेज का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
अकादमी श्रेणी में मोहित ताइक्वांडो, महानगर ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर विद्या ताइक्वांडो अकादमी व तीसरा स्थान तृषा ताइक्वांडो अकादमी ने प्राप्त किया। विपिन ताइक्वांडो अकादमी, अजीत ताइक्वांडो अकादमी, सलीम ताइक्वांडो अकादमी ,स्ट्रगल ताइक्वांडो अकादमी, एलाइट ताइक्वांडो अकादमी, पुष्पेन्द्र ताइक्वांडो अकादमी, फाईटर ताइक्वांडो अकादमी खिलाडियों ने भी ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम प्रमुख अतिथि अपर जिला व सत्र न्यायाधीश निर्दोष कुमार ने पदक व पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम संचालन जिला ताइक्वांडो संघ, अध्यक्ष वीसी शर्मा द्वारा किया गया। एसोसिएशन चेयरमैन वीके अग्निहोत्री, सचिव अक्षय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह चौहान ने सभी विजेताओं को बधाई दी। एनआईएस कोच मोहित यादव, दिनेश वैश्य, डा. रोहित, रश्मि पाठक, सलीम, रघुवीर, पुष्पेन्द्र, अनिल, सुरेन्द्र, गगन भाटिया, पूजा, शिल्पी, जितेन्द्र, करन, अजय, मनोज समेत सभी प्रशिक्षकों ने मिलकर आयोजन सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्याम सिंह राठौर, उपसभापति नगर निगम सर्वेश रस्तोगी व एनसीसी अधिकारी हितेश कुमार ने भी खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi