



विशेष संवाददाता
लखनऊ,टेलीग्रामहिंदी। रजनीकांत ने अखिलेश से उनके आवास पर मुलाकात कर तस्वीरें शेयर की हैं। रजनीकांत ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। उल्लेखनीय है कि सुपरस्टार रजनीकांत अपनी नई फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए यूपी आए हुए हैं, इस बीच उनकी विभिन्न हस्तियों से मुलाकात हुई।

मुलायम सिंह यादव के चित्र पर अर्पित किए पुष्प.
पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, “मैं नौ साल पहले मुंबई में एक समारोह के दौरान अखिलेश यादव से मिला था, तब से हम दोनों दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं। पांच साल पहले मैं एक शूटिंग के लिए यहां आया था, मगर उस समय मुलाकात नहीं हो पाई। अब वह यहां हैं तो मैं उनसे मिला।”

