सुपरस्टार रजनीकांत जेलर फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिया आशीर्वाद, चरण स्पर्श किये

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से हुई मुलाकात

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के साथ देखी फिल्म

विशेष संवाददाता

लखनऊ, टेलीग्रामहिन्दी। दक्षिण में सुपरस्टार रजनीकांत अपनी नई फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद लिया अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल डिप्टी सीएम के केशव प्रसाद मौर्य और विपक्षी नेता अखिलेश यादव से भी मिले।

रविवार सुबह सुपरस्टार रजनीकांत लखनऊ पहुंचे सबसे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खूब प्यार मिल रहा है। बता दें, रजनीकांत दक्षिण भारत में थलाइवा हैं। यानी वहां लोग उन्हें पूछते हैं अपना लीडर मानते हैं चर्चित हस्ती जब लखनऊ पहुंची तब हलचल हुई हर कोई उनका दीदार भी करना चाहता था उम्र में काफी बड़ा होने के बावजूद उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर चरण स्पर्श किए क्योंकि उनकी नजरों में मुख्यमंत्री उनकी नजरों में एक संत और योगी हैं।

पत्नी लता संग लखनऊ पहुंचे

रजनीकांत पत्नी लता संग तीन दिवसीय यूपी दौरे पर शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे। फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दो साल बाद रजनीकांत ने बड़े पर्दे पर वापसी की है।

डिप्टी सीएम के साथ देखी फिल्म

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। दोनों ने शनिवार शाम लखनऊ फीनिक्स प्लासियो स्थित आयनॉक्स मेगाप्लैक्स में फिल्म देखी। बाद में वे रजनीकांत सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पहुंचे।

पैर छूकर लिया आशीर्वाद सोशल मीडिया पर छाया वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। रजनीकांत सीधा गाड़ी से उतरकर मुख्यमंत्री से पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए नजर आए। सीएम योगी ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का स्वागत किया और आवास में पूरे आदर-सत्कार से ले गए। दोनों में ब कुछ बातें हुईं।

पुस्तक और दिया उपहार

साथ ही एक किताब और शोपीस रजनीकांत को सीएम योगी ने गिफ्ट किया, इसके अलावा पत्नी लता रजनीकांत और अभिनेता रजनीकांत ने सीएम योगी संग फोटो कराए।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिले रजनीकांत

फिल्मस्टार रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदी बेन से की मुलाकात

फिल्मस्टार रजनीकांत ने शनिवार को यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की

जेलर’ की धमाकेदार कमाई और सफलता

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स आफिस पर तहलका मचाया है और इसके साथ ही रजनीकांत को दर्शकों का खूबसूरत प्यार भी मिल रहा है। फिल्म ने अपने ओपनिंग दिन में बड़ी कमाई की है।

उत्तर प्रदेश में विशेष यात्रा

बताया जाता है कि रजनीकांत 20 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में रहेंगे। वे अयोध्या, काशी और मथुरा आदि प्रमुख मंदिरों में दर्शन करेंगे।

जेलर एक एक्शन फिल्म , रजनीकांत मुख्य भूमिका में है

जेलर एक आगामी भारतीय तमिल भाषा में एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो नेल्सन द्वारा लिखित और निर्देशित है और सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है। इसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिरना मेनन, तमन्नाह और वसंत रवि सहायक भूमिकाओं में हैं।

सिनेमा संचालन संगठन पदाधिकारी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रजनीकांत की नई फिल्म जेलर इन दोनों बरेली स्थित कुमार सिनेमा में भी प्रदर्शित हो रही है रजनीकांत अभिनीत फिल्म एक्शन मूवी है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 2 9 0
Total Users : 717290
Total views : 963930