इनर व्हील ग्लोरी स्पार्क ने 100 वीं वर्षगांठ पर स्थापित किया प्रतीक चिन्ह

संस्था ने शहर में जागरूकता के लिए एक और कदम बढ़ाया

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। इनर व्हील ग्लोरी स्पार्क सदस्यों ने इनरव्हील सौवें वर्ष के प्रतीकात्मक चिन्ह स्थापित कराया। प्रतीक चिन्ह स्थापित करने के लिए मंडल 311 की 2023- 24 मंडल अध्यक्ष संध्या गुप्ता, मंडल आईएसओ डॉ. नीलू मिश्रा और सीजीआर बंदिता शर्मा ने मिलकर फीता काटकर उद्घाटन किया।

सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में हुए कार्यक्रम में चिकित्सा क्लब चार्टर्ड प्रेसिडेंट मीता शर्मा और अध्यक्ष विनीता शर्मा ने मिलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। क्लब ने इसके माध्यम से बरेली शहर की जागरूकता के लिए एक कदम और बढ़ाया है। जेड पीसी खुशबू समीर के निर्देशन में एक बहुत बडे प्रोजेक्ट किया गया।

चार्टर्ड प्रेसिडेंट मीता शर्मा और अध्यक्ष विनीता शर्मा ने मिलकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। क्लब सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष संध्या गुप्ता का बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया।

100 वें वर्ष के प्रतीक मटकिंड को स्थापित करने का उद्देश्य समाज और देश में एक जागरूकता पैदा करना कि हम लोगों इंसानियत और मानवता के साथ जीने की राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

इस दामोदर पार्क को आज से कुछ वर्ष पूर्व इनर व्हील क्लब द्वारा अधिग्रहित किया गया था। इसके रखरखाव तथा वहां की सुरक्षा वाहन की साफ सफाई व्यवस्था इनर व्हील क्लब द्वारा ही की जाती है। मंडल अध्यक्ष संध्या गुप्ता ने हम सभी के इस कार्य की और हमारे इस प्रोजेक्ट की उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहकर हम सभी को कृतज्ञ किया और हम सभी के इस कार्य को देखकर बहुत प्रशंसा की तथा उन्होंने बरेली के सभी क्लबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्होंने यह विश्वास भी हुआ कि बरेली में सामाजिक तथा मानवता के कार्य करने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां के लोग हमारे इनर व्हील क्लब को और भी आगे लेकर जाने में प्रयासरत रहते हैं। उन्हें विश्वास था कि बरेली में सभी क्लब इनर व्हील की राह को और भी आगे बढ़ने का प्रयास करते रहेंगे। संध्या गुप्ता ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना तथा उन्होंने इनर व्हील के लक्ष्य के बारे में और इनर व्हील के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया।

मंडल अध्यक्ष संध्या गुप्ता ने मंडल आईएसओ डॉ.नीलू मिश्रा ने तथा सीजीआर वंदिता शर्मा ने पार्क में पौधारोपण कार्य भी किया।
ग्लोरी स्पार्क कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विनीता शर्मा, सचिव मीता शर्मा, कोषाध्यक्ष आभा भारद्वाज, आईएसओ मिलन वशिष्ठ, एडिटर सुनीता पाण्डेय ,राजेश्वरी मैम ,सोनल, शिप्रा, रेहा, सीमा , शालनी शर्मा तथा अन्य क्लब सदस्य भी उपस्थित रहे। ‌

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi