प्रधान डाकघर और मुख्य अभियंता बिजली कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। देश की आजादी के 77वें वर्षगांठ को बरेली प्रधान डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह द्वारा फहराकर मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, बरेली मंडल, बरेली प्रधान डाकघर और आरएमएस, बीएल मंडल कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। श्री सिंह ने कहा कि भारत देश की संस्कृति को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में देखा जा सकता है और जिस तिरंगे की छांव में आज खड़े हैं वो हमे जीवन जीने के सही तरीके सिखाता है ।

पीएमजी श्री सिंह ने कहा कि भारतीय डाक विभाग देश की आजादी के 77 वर्ष होने के उपलक्ष्य में “ आजादी के अमृत महोत्सव” को बहुत ही उत्साह से मना रहा है। बरेली डाक परिक्षेत्र द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी, तिरंगा रैली निकालकर सभी से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। पिछले वर्ष बरेली परिक्षेत्र द्वारा 2.8 लाख तिरंगो का वितरण किया गया था जो परिमंडल में किसी भी परिक्षेत्र द्वारा सर्वाधिक वितरण था । अपने ही स्थापित रिकार्ड को तोड़ते हुए बरेली परिक्षेत्र द्वारा इस वर्ष “हर घर तिरंगा 2.0” अभियान में बरेली डाक परिक्षेत्र के डाकघरों द्वारा 4.11 लाख से भी अधिक तिरंगे वितरित किये गए। भारत सरकार द्वारा चलाये गए इस विशेष अभियान में भी बरेली परिक्षेत्र उत्तर प्रदेश परिमंडल में प्रथम स्थान पर रहा।
श्री सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान से जन जन को जोड़ने के लिए रविवार के दिन भी तिरंगे की बिक्री और वितरण कार्य डाक विभाग द्वारा जारी रहा। उन्होंने उपलब्धियों पर बताया कि डाकघर की पहुँच आज हर घर तक है। डाक विभाग अब केवल पत्र व मनीआर्डर पहुंचाने का साधन नहीं रह गया है बल्कि एक छत के नीचे अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करा कर बहुउद्देशीय बन चुका है वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। बचत, आधार, बीमा, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, रेलवे टिकट, गंगाजल की बिक्री, ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड बीमा, चाइल्ड इनरोलमेंट लाईट क्लाइंट जैसी अनेकों सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी विभिन्न सेवाओं का लाभ भी आम जन तक डाकिया के माध्यम से घर तक (At door step) पहुँचाया जा रहा है। बरेली डाक परिक्षेत्र डाक विभाग विस्तृत व मजबूत नेटवर्क माध्यम से लोगों तक व्यापक वित्तीय समाधान एवं सेवायें प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत अमित दत्त, प्रवर अधीक्षक डाकघर बरेली द्वारा किया गया, जिसमे डाक विभाग कर्मचारियों ने कविता पाठ आदि द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया। राजेश कुमार वर्मा सहायक निदेशक प्रथम, मनोज गुप्ता अधीक्षक डाकघर रेल डाक व्यवस्था “बी एल ” मंडल विजय वीर सिंह सीनियर पोस्टमास्टर बरेली प्रधान डाकघर, परिक्षेत्रीय कार्यालय और “बी एल ” मंडल कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन अरुण प्रताप सिंह पोस्टमास्टर बरेली सिटी द्वारा किया गया।

मुख्य अभियंता विद्युत कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राजीव कुमार शर्मा

मुख्य अभियंता विद्युत कार्यालय में फहरा तिरंगा

मुख्य अभियंता विद्युत राजीव कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। सभी अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। श्री शर्मा ने इस मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बिजली विभाग मुख्य भूमिका निभा रहा है। भारतीय और प्रांतीय अर्थव्यवस्था में इसका विशेष योगदान है। औद्योगिक क्षेत्र हो या फिर सामाजिक, विद्युत विभाग हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय और उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहा है।
उन्होंने उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए जिन वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, उनकी कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना है। हमें देश में विकास के लिए अपने आपको समर्पित करना चाहिए, यही उन वीरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में छोटे से लेकर बड़े तबके के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हमें भारतीय संविधान द्वारा बनाए गए कानून का पालन करना चाहिये।
अधीक्षण अभियंता एके चौरसिया, ज्ञानेंद्र सिंह, विकास सिंघल, अधिशासी अभियंता अनुज कुमार गुप्ता, उमेश चंद्र सोनकर, सत्येंद्र चौहान पीके भारती, अमित आनंद, गौरव शुक्ला, एसडीओ अमित सक्सेना अखिलेश कुमार, जसीम अख्तर आदि मौजूद रहे।

 

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi