



रामपुर से बरेली स्थानांतरित हुए एक्सईएन ने चुपचाप लिया जायजा
बरेली , टेलीग्रामहिन्दी। पावर कारपोरेशन ने पश्चिमांचल में कार्यरत सहायक अभियंता मनोज कुमार को पदोन्नत कर अधिशासी अभियंता बनाया है। कारपोरेशन ने पदोन्नति कर पिछले माह बरेली में उन्हें अधिशासी अभियंता ग्रामीण वितरण खंड- दो पद पर स्थानांतरित किया है।
बरेली स्थानांतरित हुए नए अधिशासी अभियंता ने भले ही अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है लेकिन इससे पहले ही रविवार अवकाश में सरकारी आवास और कार्यालय देखने पहुंच गए।रामपुर में सहायक अभियंता मीटर पद पर तैनात मनोज कुमार पिछले दिनों पदोन्नति हुए हैं। बताया जाता है कि वे अवर अभियंता कैडर से अधिशासी अभियंता बने हैं। अधिशासी अभियंता पद पर पदोन्नति हुई मनोज कुमार पहली बार बरेली में पदभार संभालेंगे।
रामपुर से बरेली पिछले कई दिनों पहले स्थानांतरित हुए मनोज कुमार बरेली में किसी सरकारी बड़ा बंगला में निवास चाहते हैं। इसलिए वे ज्वाइनिंग से पहले रविवार अवकाश में बरेली आए। उन्होंने बरेली में तैनात एक पूर्व कर्मचारी की सहायता से ऑफिसर्स हाइडल कॉलोनी में बंगला नंबर 03 देखा। इसमें निवास करने वाले अधिशासी अभियंता कर्म सिंह पिछले माह शाहजहांपुर स्थानांतरित हो चुके हैं, लेकिन बताया जाता है कि बंगला अभी खाली नहीं है। साथ ही कुछ और अन्य अफसर पहले से ही प्रतीक्षा सूची में हैं।
बरेली आए मनोज कुमार ने अपना कार्यालय भी चुपचाप देखा। उनके साथ आए एक कर्मचारी जो बरेली में तैनात रह चुका है उसने टिप्स भी दिए।

इस कार से पहुँचे नए साहब
बताया जाता है कि अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ग्रामीण विद्युत वितरण खंड बरेली संबंधी जानकारियां विभिन्न स्तरों से जुटाई है। कुछ लोगों ने मलाईदार पद बताया तो कुछ ने कहा कि इस वितरण खंड में काम करना आसान नहीं है। फिलहाल अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने कहा है कि वे 15 अगस्त उपरांत ही कार्यभार संभालेंगे।



